Fact Check : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लेकर नहीं दिया यह बयान, फर्जी पोस्ट वायरल
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से बने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। मनमोहन सिंह का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। दावा किया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में ट्वीट किया है।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 17 Jun 2023 11:35 AM (IST)
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट के जरिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से कथित बयान को वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में ट्वीट किया है।
जांच में दावा निकला फर्जी
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल ट्वीट की जांच की तो यह फर्जी साबित हुआ। वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्विटर अकाउंट ‘@manmohan_5’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आधिकारिक अकाउंट नहीं है। मनमोहन सिंह सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं है। वायरल दावा गलत है।
ट्विटर से हटाया गया अकाउंट
पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च का इस्तेमाल किया। हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं। पर सर्च के दौरान हमें पता चला की यह दावा बहुत पहले से वायरल होता आ रहा है। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने स्क्रीनशॉट में नज़र आ रहे ट्विटर हैंडल @manmohan_5 को ट्विटर पर सर्च किया। ये अकाउंट अब ट्विटर पर नहीं है।हमने वेबैक मशीन के जरिए इसके ट्विटर हैंडल के आर्काइव निकाले। इस पर 2021 में किए गए कई ट्वीट मिले। वायरल ट्वीट को 23 सितंबर 2021 और 24 सितंबर 2021 को किया गया था।पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।