Move to Jagran APP

Fact Check: सैन्य ट्रक हादसे के नाम पर शेयर कर दी पाकिस्तान की पुरानी तस्वीर

उत्तरी सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सैन्य ट्रक हादसे में 16 जवानों की जान चली गई थी। इसको लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान की चार साल से ज्यादा पुरानी तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर का सिक्किम में हुए हादसे से कोई संबंध नहीं है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Thu, 29 Dec 2022 03:59 PM (IST)
Hero Image
सैन्य ट्रक हादसे के नाम पर शेयर कर दी पाकिस्तान की पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तरी सिक्किम में हाल ही में एक सैन्य ट्रक हादसे में 16 जवानों की मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। स्क्रीनशॉट में हादसे में 16 जवानों की मौत की खबर दिख रही है। इसमें एक क्षतिग्रस्त बस की फोटो को भी देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर कर दुख जता रहे हैं।

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग 'विश्वास न्यूज' ने पड़ताल में पाया कि हाल में उत्तरी सिक्किम में सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया था। इसमें 16 जवानों की मौत हो गई थी, लेकिन स्क्रीनशॉट में दी गई फोटो पाकिस्तान की है, जो अगस्त 2018 में हुए हादसे की है।

'विश्वास न्यूज' वायरल दावे की पड़ताल शुरू की। स्क्रीनशॉट में सामान्य बस की फोटो दिख रही है, जबकि एक्सीडेंट सैन्य ट्रक का हुआ था। फोटो को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। 15 जनवरी 2019 को अरब न्यूज पर एक खबर में वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया है। इसका कैप्शन लिखा है, इस फाइल फोटो में पाकिस्तानी कोहाट में एक क्षतिग्रस्त बस के बगल में खड़े हैं। 4 अगस्त 2018 को कोहाट में यह यात्री बस तेल टैंकर से टकरा गई थी। मतलब यह फोटो करीब साढ़े चार साल पुरानी है।

अब वायरल स्क्रीनशॉट को देखते हैं। कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर ओपन सर्च किया तो पता चला कि स्क्रीनशॉट द स्टेट्समैन में छपी खबर का है। हालांकि, इसमें वायरल फोटो की जगह क्षतिग्रस्त ट्रक की तस्वीर लगी है। 'विश्वास न्यूज' ने वेबैक मशीन से इस खबर के पुराने स्क्रीनशॉट्स सर्च किए। 23 दिसंबर 2022 को सुबह 10:04:43 और रात 23:44:08 पर लिए गए स्क्रीनशॉट्स मिले। पहले में खबर के साथ वायरल फोटो है, जबकि दूसरे में तस्वीर बदली हुई है। मतलब इसे अपडेट किया गया है।

इस बारे में 'विश्वास न्यूज' ने सिक्किम क्रॉनिकल और सिक्किम ट्रिब्यून से बात की। सिक्किम क्रॉनिकल ने खबर को सही और फोटो को गलत बताया। उन्होंने हमें व्हाट्सऐप पर हादसे को लेकर कवर की गई उनकी खबर का लिंक भी भेजा। इसमें क्षतिग्रस्त सैन्य वाहन की तस्वीर दिख रही है, जो वायरल तस्वीर से अलग है। वहीं, सिक्किम ट्रिब्यून ने भी वायरल फोटो को गलत बताया। उन्होंने इस हादसे की ओरिजनल तस्वीरें भी भेजीं, जो वायरल फोटो से जुदा हैं।

पूरी पड़ताल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।