Move to Jagran APP

Fact Check: इमरान प्रतापगढ़ी के इस वीडियो को चुनाव 2024 से जोड़कर किया जा रहा शेयर, पढ़ें क्या है पूरी सच्चाई?

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि इमरान प्रतापगढ़ी का यह वीडियो करीब पांच साल पुराना है। इसका हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। एक मुशायरे में उन्होंने ये पंक्तियां सुनाई थीं।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 25 Apr 2024 05:08 PM (IST)
Hero Image
इमरान प्रतापगढ़ी के पांच साल पुराने वीडियो को चुनाव 2024 से जोड़कर किया जा रहा शेयर।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर  कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह खुद पर हमला करने वालों को मारने की बात कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को उनका हालिया बयान बताकर शेयर कर रहे हैं। वहीं, इस वीडियो को लेकर कई यूजर तो चुनाव आयोग से उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वीडियो का दावा साबित हुआ गलत

जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट विश्वास न्यूज ऐसे ही वीडियोज की पड़ताल करता है और इस वीडियो की भी पड़ताल की गई है, जिसमें वायरल हो रहा दावा गलत साबित हुआ। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि इमरान प्रतापगढ़ी का यह वीडियो करीब पांच साल पुराना है। इसका हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। एक मुशायरे में उन्होंने ये पंक्तियां सुनाई थीं।

मुशायरे का है वीडियो

मालूम हो कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो काफी समय पुराना है। इस वीडियो को Ateef Director नाम के यूट्यूब चैनल पर 9 अगस्त 2019 को  अपलोड किया गया था। इसमें वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। डिस्क्रिप्शन के अनुसार, वीडियो 4 अगस्त 2019 को महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुए मुशायरे का है।

इस वायरल खबर की फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ेंः Fact Check: राहुल गांधी की रैली को बताकर किया जा रहा इस वीडियो को शेयर; पढ़ें क्या है पूरी सच्चाई?

यह भी पढ़ेंः Fact Check: क्या प्रियंका गांधी ने की गोहत्या के आरोपी केरल के नेता से की मुलाकात? जानिए वायरल तस्वीर के पीछे का सच