Move to Jagran APP

Fact Check: तबाह इलाके में अजान देने का यह मंजर मोरक्को में आये भूकंप के बाद का नहीं, पुराना है वीडियो

हाल ही में मोरक्को में आए भूकंप में मृतकों की संख्या 2800 के पार पहुंच गई। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति को खंडहर नुमा इमारत पर खड़े होकर अजान देते हुए सुना जा सकता है। आसपास का का मंजर विनाशकारी नजर आ रहा है। पढ़िये वायरल दावे की क्या सच्चाई है।

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 19 Sep 2023 03:28 PM (IST)
Hero Image
तबाह इलाके में अजान देने का यह मंजर मोरक्को में आये भूकंप के बाद का नहीं
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मोरक्को में आए भयानक भूकंप के परिणामस्वरूप 2800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर विभिन्न प्लेटफार्म्स पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति को खंडहर नुमा इमारत पर खड़े होकर अजान देते हुए सुना जा सकता है। आसपास का का मंजर विनाशकारी नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह मोरक्को का वीडियो है, जहां इमाम ने भूकंप के बाद अजान दी है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस वीडियो का हाल ही में मोरक्को में आए भूकंप से कोई लेना-देना नहीं है। इंटरनेट पर यह वीडियो इराक और सीरिया के हवाले से 2017 से मौजूद है।

अपनी पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। सर्च में हमें ‘शोबिज पाकिस्तान’ नाम के फेसबुक पेज पर 1 मार्च 2018 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो सीरिया में हाल ही हुई एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, ये पुराना वीडियो है।

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।

https://www.vishvasnews.com/world/fact-check-old-video-of-azan-in-devastated-area-falsely-linked-to-morocco-earthquake/