Move to Jagran APP

Fact Check: पीएम मोदी ने नहीं कही संविधान बदलने की बात, फर्जी है दावा; पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) की गतिविधियां जोरों पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से जुड़ी एक वीडियो क्लिप वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्‍होंने संविधान बदलने की बात कहते हुए मनुस्मृति वाले संविधान को लाने की बात कही है । विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी की वायरल क्लिप के साथ किया गया दावा फेक है।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 15 Apr 2024 08:09 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने नहीं कही संविधान बदलने की बात (Image: Jagran)
जागरण न्यूज, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की गतिविधियां जोरों पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से जुड़ी एक वीडियो क्लिप वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्‍होंने संविधान बदलने की बात कहते हुए मनुस्मृति वाले संविधान को लाने की बात कही है। पोस्‍ट को सच समझकर इसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहीं भी संविधान को बदलने या मनुस्मृति की बात नहीं कही थी। उनके भाषण के एक हिस्‍से को काटकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

PM मोदी की वायरल क्लिप फेक

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी की वायरल क्लिप के साथ किया गया दावा फेक है। पीएम मोदी ने संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान बनाने की कोई बात नहीं की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Fact Check : पीएम मोदी ने नहीं कही संविधान बदलने की बात, फर्जी है दावा