Fact Check: राहुल गांधी और जर्मनी के नेता नील्स एनन की तस्वीर को गलत दावे के साथ किया जा रहा वायरल
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। राहुल गांधी के साथ खड़े शख्स जर्मनी के नेता नील्स एनन हैं। यह तस्वीर अगस्त 2018 की है। राहुल गांधी ने ब्रिटेन के दौरे के वक्त नील्स एनन से मुलाकात की थी।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 10 Feb 2023 07:59 PM (IST)
नई दिल्ली, विश्वास टीम। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट जारी कर अडानी ग्रुप पर हेरफेर करने का आरोप लगाया। अब सोशल मीडिया में राहुल गांधी की एक तस्वीर को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि उनके साथ खड़े व्यक्ति हिंडनबर्ग के चीफ नाथन एंडरसन हैं।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। राहुल गांधी के साथ खड़े शख्स जर्मनी के नेता नील्स एनन हैं। यह तस्वीर अगस्त 2018 की है। राहुल गांधी ने ब्रिटेन के दौरे के वक्त नील्स एनन से मुलाकात की थी।
फेसबुक यूजर राम चंद्र प्रसाद ने वायरल तस्वीर को शेयर किया है। यूजर ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये जो #$% के साथ खड़ा है वो है हिंडेनबर्ग का चीफ नाथन एंडरसन. अदानी के खिलाफ जो साजिश हुई है वो इसी ने की है। लेकिन इस फोटो को देख के आपकी समझ में आ जायेगा की इसके पीछे कौन है।”
Fact Check : नितिन गडकरी ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान बजाई थी तालियां, वायरल वीडियो एडिटेड
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान एक रिपोर्ट टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 22 अगस्त, 2018 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल तस्वीर में नजर आ रहे शख्स जर्मनी के नेता नील्स एनन हैं। साल 2018 में राहुल ने यूनाइटेड किंगडम का दौरा किया था। इसी दौरान उन्होंने जर्मनी के नेता नील्स एनन से मुलाकात की थी। ये तस्वीर उसी मुलाकात की है।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान एक रिपोर्ट टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 22 अगस्त, 2018 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल तस्वीर में नजर आ रहे शख्स जर्मनी के नेता नील्स एनन हैं। साल 2018 में राहुल ने यूनाइटेड किंगडम का दौरा किया था। इसी दौरान उन्होंने जर्मनी के नेता नील्स एनन से मुलाकात की थी। ये तस्वीर उसी मुलाकात की है।