Move to Jagran APP

Sach Ke Sathi Seniors: प्रयागराज में 'सच के साथी सीनियर्स' के तहत प्रशिक्षण

प्रयागराज में सच के साथी सीनियर्स के तहत 8 दिसंबर को होने वाले सेमिनार में विश्वास न्यूज के सर्टिफाइड और प्रशिक्षित पत्रकार लोगों को जागरूक करेंगे। सेमिनार में फेक न्यूज की पहचान के तौर-तरीकों और ऑनलाइन टूल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सौजन्य से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस अहमदाबाद) है।

By Jagran NewsEdited By: Praveen Prasad SinghUpdated: Thu, 07 Dec 2023 06:37 PM (IST)
Hero Image
प्रयागराज के अलावा वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ में भी ऐसी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
प्रयागराज। जागरण न्‍यू मीडिया की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्‍यूज अपने नए मीडिया साक्षरता अभियान 'सच के साथी सीनियर्स' को लेकर यूपी में प्रवेश कर रहा है।

इस अभियान के तहत 8 दिसंबर को प्रयागराज में सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। यह मीडिया साक्षरता अभियान खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। इसमें प्रतिभागियों को फैक्ट चेकिंग के गुण से रूबरू कराया जाएगा, क्योंकि वर्तमान समय में फर्जी और भ्रामक सूचनाएं एक बड़े संकट के रूप में सामने आ रही हैं।

इस अभियान का उद्देश्य डिजिटल मिस-इन्फॉर्मेशन के युग में वरिष्ठ नागरिकों को जरूरी प्रशिक्षण के साथ जागरूक करना है।

8 दिसंबर को होने वाले सेमिनार में विश्वास न्यूज के सर्टिफाइड और प्रशिक्षित पत्रकार लोगों को जागरूक करेंगे। सेमिनार में फेक न्यूज की पहचान के तौर-तरीकों और ऑनलाइन टूल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।

गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सौजन्य से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।

कार्यक्रम का विवरण

  • तारीख : 8 दिसंबर, 2023
  • समय :  सुबह 11 बजे
  • स्‍थान : केपी इंटर कॉलेज, महात्‍मा गांधी रोड, प्रयागराज

12 को वाराणसी में सेमिनार

प्रयागराज के अलावा वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ में भी ऐसी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। वाराणसी में 12 दिसंबर, गोरखपुर में 13 दिसंबर, कानपुर में 15 दिसंबर और लखनऊ में 18 दिसंबर को सेमिनार के माध्‍यम से प्रतिभागियों से रूबरू हुआ जाएगा।

अभियान के बारे में

'सच के साथी सीनियर्स' भारत में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को संबोधित करने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है।