Move to Jagran APP

Sach Ke Sathi Seniors: 7 जनवरी को भोपाल के लोगों को दी जाएगी फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग विश्‍वास न्‍यूज 7 जनवरी (रविवार) को भोपाल के लोगों के लिए वेबिनार का आयोजन करेगा। कार्यशाला में विश्‍वास न्‍यूज की डिप्टी एडिटर एवं फैक्ट चेकर देविका मेहता प्रतिभागियों को डीपफेक को पहचानने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित करेंगी। बता दें कि गूगल न्यूज इनिशिएटिव के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस अहमदाबाद) है।

By Jagran News Edited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 06 Jan 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
विश्‍वास न्‍यूज का मीडिया साक्षरता अभियान 'सच के साथी सीनियर्स'
डिजिटल डेस्क, भोपाल। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग विश्‍वास न्‍यूज 7 जनवरी (रविवार) को भोपाल के लोगों के लिए वेबिनार का आयोजन करेगा। कार्यशाला में विश्‍वास न्‍यूज की डिप्टी एडिटर एवं फैक्ट चेकर देविका मेहता प्रतिभागियों को डीपफेक को पहचानने के तरीकों के साथ ही फैक्ट चेकिंग के बुनियादी टूल्स के बारे में प्रशिक्षित करेंगी।

मीडिया साक्षरता अभियान 'सच के साथी सीनियर्स' के तहत इस ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन दोपहर 12 बजे से होगा। इस अभियान का मुख्य मकसद वरिष्ठ नागरिकों को डीपफेक, डिजिटल फ्रॉड और फर्जी व भ्रामक सूचनाओं से सचेत करना है।

इससे पहले अभियान के तहत राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और बिहार के निवासियों को सेमिनार व वेबिनार के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा चुकी है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (GNI) के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।

यह भी पढ़ें: विश्‍वास न्‍यूज के फैक्‍ट चेकर्स ने दिया आगरा में ऑनलाइन फैक्ट चेकिंग का प्रशिक्षण

अभियान के बारे में

'सच के साथी सीनियर्स' भारत में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को संबोधित करने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.vishvasnews.com/sach-ke-sathi-seniors/ पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: विश्वास न्यूज ने SKS सीनियर्स किया लॉन्च, वरिष्ठ नागरिकों को सिखाए जाएंगे फेक न्यूज से निपटने के गुर