Fact Check Story: महबूबा मुफ्ती की करीब सात साल पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल
Fact Check मंदिर में पूजा करते दिख रही महबूबा मुफ्ती की वायरल तस्वीर जून 2016 की हैजबकि आर्टिकल 370 को खत्म करने का एलान अगस्त 2019 में हुआ है। वायरल तस्वीर आर्टिकल 370 समाप्त होने से पहले की है जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 23 Feb 2023 04:26 PM (IST)
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में एक अख़बार की कटिंग है। जिसमें महबूबा मुफ्ती को मंदिर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इसे हालिया बताते हुए शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में पूजा की।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की वायरल फोटो जून 2016 की है। आर्टिकल 370 अगस्त 2019 में समाप्त हुआ है। वायरल तस्वीर आर्टिकल 370 समाप्ति से पहले की है। जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर
वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। इस दौरान हमें पोस्ट में मौजूद तस्वीर कई नई रिपोर्ट्स में मिली। एनडीटीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट मिली। 12 जून 2016 को एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में महबूबा मुफ़्ती को पूजा करने हुए देखा जा सकता है। वीडियो को अपलोड कर डिस्क्रिप्शन लिखा गया था,“जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज श्रीनगर से 35 किलोमीटर दूर गांदरबल में खीर भवानी मेला में कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की। मुफ्ती ने कल प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों के दौरान घायल हुए दो पंडित तीर्थयात्रियों से भी मुलाकात की।”
सर्च के दौरान हमें न्यूज़ 18 डॉट कॉम पर 13 जून 2016 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर मिली। खबर की हेडलाइन थी,“खीरभवानी मंदिर में महबूबा मुफ्ती ने चढ़ाया जल, बोलीं- पंडितों के बिना अधूरा है कश्मीर "पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।