Fact Check: केरल के लुलु मॉल में तिरंगा से बड़े आकार के पाकिस्तानी झंडा को फहराए जाने का दावा FAKE
केरल के कोच्चि स्थित लुलु मॉल में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मुकाबले बड़े आकार के पाकिस्तानी झंडे को प्रदर्शित किए जाने का दावा गलत और दुष्प्रचार है। इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर एक विशेष एंगल से खींची गई तस्वीर है जिसमें पाकिस्तानी झंडा के मुकाबले अन्य देशों के झंडे छोटे आकार के नजर आ रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 13 Oct 2023 02:42 PM (IST)
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ अन्य देशों के राष्ट्रीय ध्वज को देखा जा सकता है। तस्वीर में भारत का राष्ट्रीय ध्वज, पाकिस्तान के ध्वज से नीचे नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर केरल के लुलु मॉल की है, जहां क्रिकेट विश्व कप का जश्न मनाने के लिए पाकिस्तानी ध्वज को भारत के राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर रखा गया।
वायरल तस्वीर केरल के कोच्चि स्थित लुलु मॉल की है, जहां आईसीसी विश्व कप के दौरान भारत समेत अन्य भाग ले रही टीमों के राष्ट्रीय ध्वज को समान लंबाई में समान ऊंचाई पर लगाया गया था। वायरल तस्वीर एक विशेष एंगल से खींची गई तस्वीर है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि पाकिस्तानी झंडे को तिरंगा से ऊपर रखा गया। सभी देशों के झंडे का आकार भी समान था।
वायरल तस्वीर को लेकर दावा किया गया है कि यह केरल में मौजूद लुलु मॉल की तस्वीर है। लुलुमॉल.इन की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, केरल के कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में लुलु समूह के दो मॉल हैं। संपर्क करने पर हमें बताया गया कि केरल के कोच्चि मॉल की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज ने लुलु इंडिया समूह के मीडिया को-ऑर्डिनेटर स्वराज से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया, "आईसीसी वर्ल्ड कप को देखते हुए विश्व कप के उद्घाटन समारोह के दौरान लुलु मॉल ने इसमें भाग ले रहे सभी सदस्य देशों के झंडे का प्रदर्शित किया था। संदर्भ के अभाव की वजह से दुर्भाग्यवश यह सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले फेक न्यूज का शिकार बन गई। मॉल के भीतर सीलिंग से सभी देशों के झंडे को समान ऊंचाई पर लगाया गया था। एरियल व्यू या किसी अन्य एंगल से देखने पर किसी एक देश का झंडा बड़ा दिख सकता है। हालांकि, नीचे से देखने पर यह साफ हो जाता है कि सभी झंडे समान आकार के थे।"
इसके साथ ही उन्होंने हमें मॉल के भीतर से खींची गई कई अन्य तस्वीरों को साझा किया, जिसे देखने पर स्पष्ट है कि मॉल के भीतर सभी झंडे एक आकार के थे और उन्हें समान ऊंचाई पर लगाया गया था।
उन्होंने बताया, "दुर्भाग्यवश सोशल मीडिया पर यह बात फैलाई जा रही है कि पाकिस्तान का झंडा भारतीय झंडे के मुकाबले ज्यादा बड़ा था। किसी विशेष एंगल से देखने पर दृश्य भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और ऐसा लग सकता है। इसलिए, किसी अन्य देश के झंडे के मुकाबले बड़े आकार का पाकिस्तानी झंडा लगाए जाने का दावा पूरी तरह से गलत और तथ्यहीन है।"
नीचे नजर आ रहे कोलाज में इसे साफ और स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मॉल के भीतर लगाए गए सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज समान आकार के थे और समान ऊंचाई पर लगाए गए थे।हमारी जांच से स्पष्ट है कि केरल के कोच्चि स्थित लुलु मॉल में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मुकाबले बड़े आकार के पाकिस्तानी झंडे को प्रदर्शित किए जाने का दावा गलत और दुष्प्रचार है।विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक रिपोर्ट में इस दावे की विस्तृत पड़ताल और जांच की प्रक्रिया के बारे में पढ़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Fact Check : राजस्थान में नहीं हुई BJP नेताओं में जूतमपैजार, UP का पुराना वीडियो वायरल
यह भी पढें- Fact Check: सीरिया में ISIS के हमले के वीडियो को फिलिस्तीन-इजरायल से जोड़कर किया जा रहा शेयर