Fact Check : ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की नहीं हैं ये वायरल तस्वीरें, वायरल दावा गलत
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कई भ्रामक खबरें भी फैल रही हैं। सोशल मीडिया पर भीड़ की दो तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान के झालावाड़ जिले की है।
By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 20 Dec 2022 05:08 PM (IST)
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राहुल गांधी ने सितंबर महीने में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत की थी। राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी इस यात्रा ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। राहुल गांधी ने इन 100 दिनों में आठ राज्यों के 42 जिलों से होते हुए 2860 किमी से अधिक की दूरी तय की। इस यात्रा में अब तक कई रंग देखने को मिले हैं। कभी राहुल गांधी मंदिर में पूजा करते दिखाई दिए, तो कभी किसानों की मदद करते। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कई भ्रामक खबरें भी फैल रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर भीड़ की दो तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान के झालावाड़ जिले में निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरें मथुरा के जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम की है। जिन्हें गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “राजस्थान के झालावाड़ जिले के चंवली में हिंदुस्तान के भविष्य श्री राहुल गांधी जी के स्वागत में उमड़ा विशाल जनसमूह। नफरत मिटाकर प्रेम और भाईचारा युक्त एक बेहतर हिंदुस्तान बनाने की इस लड़ाई में पूरा राजस्थान श्री राहुल गांधी जी के साथ।” #भारतजोड़ोकेसंग_राजस्थान @INCIndia अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने दोनों तस्वीरों को एक-एक कर गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। विश्वास न्यूज को दावे से जुड़ी एक पोस्ट पंकज महाराज नामक एक फेसबुक अकाउंट पर 3 दिसंबर 2022 को अपलोड हुई मिली।इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।