Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Fact Check Story: क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप की विजय परेड के वीडियो को ‘मुंबई चलो’ अभियान से जोड़कर किया जा रहा शेयर

सोशल मीडिया पर लोगों से भरी एक रोड के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह ‘मुंबई चलो’ अभियान का है। जहां पर मुस्लिम समुदाय ने रामगिरी महाराज और बीजेपी विधायक नितेश राणे के मुस्लिम विरोधी बयानों के खिलाफ इस रैली को निकाला था। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है।

By Jagran News Edited By: Amit Singh Updated: Thu, 26 Sep 2024 05:53 PM (IST)
Hero Image
वीडियो को मुंबई चलो अभियान से जोड़कर किया जा रहा शेयर।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर लोगों से भरी एक रोड के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह ‘मुंबई चलो’ अभियान का है। जहां पर मुस्लिम समुदाय ने रामगिरी महाराज और बीजेपी विधायक नितेश राणे के मुस्लिम विरोधी बयानों के खिलाफ इस रैली को निकाला था।

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/politics/fact-check-mumbai-chalo-rally-mistaken-for-indian-cricket-team-victory-parade/

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल दावा जुलाई 2024 का है, जब भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विजय परेड के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पहुंची थी। इस दौरान टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी।

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/politics/fact-check-mumbai-chalo-rally-mistaken-for-indian-cricket-team-victory-parade/

फेसबुक यूजर ‘जैद मनियार’ ने 24 जुलाई 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “नबी के गुलामों के समुंदर का सैलाब उमड़ आया आज मुंबई में अपने हुज़ूर मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लाल्लाहो वसल्लम की मोहब्बत में।” #ChaloMumbai #MarineDriveMumbai #AIMIM

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/politics/fact-check-mumbai-chalo-rally-mistaken-for-indian-cricket-team-victory-parade/

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वीडियो Channel 5 Tamil नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 9 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड का है।

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/politics/fact-check-mumbai-chalo-rally-mistaken-for-indian-cricket-team-victory-parade/