Move to Jagran APP

Fact Check : पानी से भरी बस का वीडियो जयपुर का है, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

Fact Check News सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में पानी में चलती हुई एक बस को देखा जा सकता है। कुछ लोग इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो सूरत का है लेकिन हमारी जांच में ये दावा गलत साबित हुआ है।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 05 Aug 2024 01:46 PM (IST)
Hero Image
सोशल मीडिया पर वायरल जयपुर का वीडियो
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी में चलती हुई एक बस को देखा जा सकता है। कुछ लोग इस वीडियो को हालिया बताकर सूरत के नाम से शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। असल में वायरल वीडियो साल 2020 का जयपुर का है, जिसे अब सूरत का हालिया बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। वीडियो का सूरत से कोई संबंध नहीं है।

वीडियो की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें Cobrapost के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो मिला। वीडियो को 11 अगस्त 2020 में अपलोड किया गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, ये वीडियो जयपुर का है।

इस तरह हुआ वीडियो का खुलासा 

सर्च के दौरान हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट पत्रिका की वेबसाइट पर मिली। 11 अगस्त 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया, यह मामला जयपुर का है, जहां लो फ्लोर बस में पानी घुस गया था।

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।

https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-viral-video-of-water-filled-bus-in-jaipur-debunked-as-false-claim/