इन कांजीवरम Silk Sarees के लेटेस्ट डिजाइन देखकर ऑर्डर हो रहे खटाखट खटाखट खटाखट, मंहगाई का नामोनिशान नहीं
मार्केट में अभी-अभी महिलाओं में चर्चा का विषय बना Kanjivaram Silk Sarees के लेटेस्ट ऑप्शन जिन्हें खरीदने के लिए खूब डिमांड चल रही है। इन कांजीवरम सिल्क साड़ी में मिलेंगे डिजाइन ऑप्शन और कमाल की कारीगरी का वर्क जिन्हें देखते ही आप कम दामों पर खरीदने का मन बना बैठेंगी। इन कांजीवरम साड़ी में एक से बढ़कर एक ऑप्शन आप कम कीमतों पर यहां से खरीद सकते हैं।
एवरग्रीन सीजन में चलने वाली इन Kanjivaram Silk Sarees का चलन काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है, क्योंकि इनकी खूबसूरती और इनका लुक किसी भी महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। भारतीय पोशाक के लिए इससे खूबसूरत ऑप्शन कोई ओर हो ही नहीं सकता है। सिम्पल सोबर दिखने पर इन साड़ियों में आप कमाल का लुक ढा सकती है। इसके अलावा इन साड़ियों का फेब्रिक सिल्क प्लस कॉटन का है, जो स्किन फ्रेंडली होने के साथ पूरे दिन कैरी किया जा सकता है।
आपके घर में शादी का सीजन चल रहा है, या फिर किसी को गिफ्ट करना है, तो यहां से आप Designer Saree कांजीवरम को चुन सकते हैं। यहां दिए गए ऑप्शन में सभी ब्राइट कलर है, जिन्हें आप चुन सकती है। मार्केट से काफी कम रेंज इनकी यहां मिल रही है। इनमें प्रिंटिंग का काम काफी बारिकी से किया गया है, जो आपको बेहद पसंद आएगा।
कांजीवरम सिल्क साड़ी के लेटेस्ट ऑप्शन और कीमत देखें
मौजूदा समय में एथनिक वियर काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है, जिसे ना केवल हिंदु अपनी परंपरा के अनुसार अपना रहे है, बल्कि विदेशी महिलाएं भी इन्हें अपने हर दिन के पहनावे में जोड़ रही है। यहां कुछ Women Fashion से जुड़ी कांजीवरम सिल्क साड़ी के ऑप्शन, उनकी कीमत और फेब्रिक की जानकारी दी है, जिसे आप अपने लिए चुन सकती है।1. Bhaveshbhai Dhanjibhai Gajipara Kanjivaram Saree
पील ग्रीन के साथ मल्टी-कलर में इस कांजीवरम साड़ी को आप चुन सकती है। इस साड़ी के पल्लू पर मोर की प्रिंटिंग की गई है, जो दिखने में काफी आकर्षक लग रही है। इस साड़ी के बॉर्डर पर मल्टी कलर की लेयर यूज की गई है, जो इसका लुक बदल रही है।
पर्पल कलर का ब्लाउज इस Cotton Saree पर किया गया है। पहनने में कंफर्टेबल और छूट में सिल्क का काम इसमें मिलेगा। मार्केट से काफी कम रेंज में इसका चुनाव आप कर सकते हैं। किसी भी ऑकेजन के लिए इसे ऑनलाइन ही ऑर्डर कर सकते हैं। Women Saree Price: Rs 3875.
2. Benares Hospitality And Services Llp Sarees Silk
पूरी साड़ी में जटिल ज़री के काम के साथ उज्ज्वल छाया, जो एक आकर्षक का केंद्र बन जाएगा। शानदार पल्ला और लटकन के साथ ग्लैमर का टच ये जोड़ेगा। इसे किसी भी विशेष अवसर के लिए आप चुन सकते हैं। इस साड़ी की लंबाई लगभग 5.5 मीटर है।
इस ब्लाउज का टुकड़ा 0.8 मीटर है। इसका कपड़ा मिक्सड कांजीवरम रेशम के साथ बनाया गया है। इसमें दो कलक का कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा। साड़ी के बॉर्डर पर काफी हैवी वर्क देखने को मिलेगा, जो स्किन के लिए सॉफ्ट है। Kanjivaram Silk Saree Price: Rs 6499.