Food Of Sikkim: सिक्किम के इन फेमस फूड को सुनकर ही मुंह में आ जाएगा पानी, एक बार जरुर करें ट्राई
Food of Sikkim - यदि आप घूमने के साथ-साथ खाने के भी शौकीन हैं तो एक बार सिक्किम के इन फेमस फूड को जरुर ट्राई करें क्योंकि Sikkim Food ना केवल तिब्बत और नेपाल में प्रसिद्ध है बल्कि यह उत्तर-पूर्वी इलाको में भी बनाया और खाया जाता है। सिक्किम फूड मुख्य रूप से मांसाहारी पाया जाता है लेकिन सिक्किम के भोजन में फर्वमेंटेशन (Fermentation) सब्जियां भी होती हैं।
By Visheshta AggarwalEdited By: Visheshta AggarwalUpdated: Thu, 29 Jun 2023 04:00 PM (IST)
Food of Sikkim: सिक्किम का भोजन नेपाली, तिब्बती और देशी सिक्किमी भोजन के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। मक्का सिक्किम में खपत होने वाली प्रमुख उपज में से एक है। नेपाल और तिब्बत से बहुत प्रभावित, सिक्किम भोजन स्वादिष्ट मिलते है। सिक्किम में मसालों का प्रयोग भोजन में कम मात्रा में किया जाता है।
यहां आपको Food & Beverages में कई ऐसे भोजन के प्रकार मिलेंगे जिसे आप अपनी रोजमर्रा के जीवन में अपना सकते हैं। माना जाएं तो सिक्किम एक भारतीय राज्य है जो इसके उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है। यह तीन देशों, अर्थात् भूटान, तिब्बत और नेपाल से घिरा है। सिक्किम के व्यंजनों पर नेपाल और तिब्बत का बड़ा प्रभाव या असर होता है। सिक्किम और तिब्बत जैसे राज्यों में अधिकतर लोग चावल खाना पसंद करते हैं। आईए जानते है Famous Food of Sikkim की अधिक जानकारी और उनके नाम।
Food of Sikkim: व्यंजन के नाम, प्रकार और मान्यता
सिक्किम का फेमस खाना शायद आप भी अपने घर या बाजारों में बनाते देखते होंगे। उनमें मोमोज, नूडल सूप आदि Cuisine of Sikkim के प्रकार माने जाते है। इनमें कई ऐसे स्वादिष्ट व्यंजन है, जो पूरी तरह से शाकाहारी है, लेकिन इनकी रेसिपी किसी को पूरी तरह से पता नहीं होती है।यह भी पढ़ें - Famous Food of Delhi | Bihar Famous Food
1. मोमोज (Momos)
मोमोज मूलत: तिब्बती का माना जाता है और नेपाली व्यंजनों द्वारा संशोधित मोमोज सिक्किम की जीवन रेखा के रुप में खाया जाता हैं। मोमोज स्टीम्ड बन्स होते हैं जिनमें पत्ता गोभी और अन्य सब्जियों का मिश्रण कर फिलिंग की जाती है। इसमें आमतौर पर दो भाग होते हैं - कवर और फिलिंग। फूड में momos recipe को इस प्रकार बनाया जाता है। ढक्कन सफेद आटे और पानी के आटे से बना होता है। कभी-कभी Momos की बनावट को बढ़ाने के लिए आटे में खमीर या बेकिंग सोडा को भी मिलाया जाता है।मूल रूप से Sikkim Famous Food में इन मोमोज को ग्राउंड मीट फिलिंग के साथ बनाया गया था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसमें बहुत सारे संशोधन किए गए हैं जिससे डम्पलिंग और भी बेहतर हो गए हैं। भरने में टोफू (पनीर) से लेकर चीज़ तक सब कुछ डाला जा सकता है. सिक्किम में सर्वश्रेष्ठ मोमोज प्राप्त करने के लिए, गंगटोक में द रोल हाउस और द टेस्ट ऑफ तिब्बत का दौरा करना चाहिए।