Move to Jagran APP

साल 2024 में अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से 5 खिलाड़‍ियों ने लिया संन्‍यास, खिताब जीतने वाले प्‍लेयर की सबसे ज्‍यादा हुई चर्चा

फुटबॉल के कई दिग्‍गज खिलाड़‍ियों ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर से विदाई ली। जर्मनी के स्‍टार मिडफील्‍डर्स टोनी क्रूस और थॉमस मुलर ने अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से विदाई ली। वहीं कोपा अमेरिका कप 2024 खिताब जीतने के बाद अर्जेंटीना के स्‍टार खिलाड़ी एंजेल डी मारिया ने भी संन्‍यास लिया। चलिए हम आपको बताते हैं कि यूरो कप और कोपा अमेरिका कप के समापन के बाद किन खिलाड़‍ियों ने अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास लिया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 16 Jul 2024 08:27 PM (IST)
Hero Image
यूरो और कोपा अमेरिका के बाद पांच दिग्‍गजों ने संन्‍यास लिया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यूरो कप 2024 और कोपा अमेरिका 2024। फुटबॉल के दो प्रतिष्ठित टूर्नामेंट। इन दोनों प्रमुख टूर्नामेंट्स का समापन हुआ। स्‍पेन ने यूरो कप का खिताब जीता तो अर्जेंटीना कोपा अमेरिका कप का चैंपियन बना। इन दोनों टूर्नामेंट्स के बाद कई दिग्‍गजों ने अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास लिया।

चलिए आपको बताते हैं कि यूरो कप और कोपा अमेरिका कप खिताब जीतने के बाद किन दिग्‍गज फुटबॉलर्स ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर से संन्‍यास लिया।

1) ओलीवर जिरू - फ्रांस के लिए सबसे ज्‍यादा गोल दागने वाले ओलीवर जिरू ने यूरो 2024 के खत्‍म होने के बाद संन्‍यास लिया। फ्रांस का सफर स्‍पेन ने समाप्‍त किया, जिसने उसे 2-1 से मात दी। जिरू ने अपने स्‍वर्णिम करियर के दौरान 137 मैचों में 57 गोल दागे। वह ह्यूगो लॉरिस और लिलियन थुरम के बाद फ्रांस के लिए सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

2) एंजेल डी मारिया - सबसे ज्‍यादा चर्चा अर्जेंटीना के विंगर एंजेल डी मारिया के संन्‍यास की रही। अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका कप खिताब अपने नाम किया। स्‍टार विंगर ने अर्जेंटीना के चैंपियन बनने के बाद संन्‍यास की घोषणा की। डी मारिया को फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। एंजेल डी मारिया ने अर्जेंटीना के लिए 145 मैचों में 31 गोल दागे।

3) थॉमस मुलर - 34 साल के मिडफील्‍डर ने यूरो 2024 के अपने जूते टांगने का फैसला लिया। जर्मनी की टीम क्‍वार्टर फाइनल में बाहर हुई थी। मुलर ने 131 मैचों में जर्मनी का प्रतिनिधित्‍व किया और 45 गोल दागे। उन्‍होंने मार्च 2010 में जर्मनी के लिए डेब्‍यू किया। 2010 वर्ल्‍ड कप में मुलर ने पांच गोल दागे और गोल्‍डन बूट व फीफा यंग प्‍लेयर अवॉर्ड जीता।

4) सेहर्डन शाकिरी - स्विट्जरलैंड के स्‍ट्राइकर सेहर्डन शाकिरी ने यूरो 2024 के बाद संन्‍यास की घोषणा की। उन्‍होंने 14 साल स्विस टीम का प्रतिनिधित्‍व करने के बाद अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास लिया। शाकिरी ने स्विट्जरलैंड के लिए अपना पहला मैच 2010 में खेला और तब से उन्‍होंने 125 मैचों में 32 गोल दागे।

5) टोनी क्रूस - जर्मनी के अनुभवी मिडफील्‍डर पहले ही घोषणा कर चुके थे कि यूरो 2024 टूर्नामेंट उनका राष्‍ट्रीय टीम के साथ निर्णायक होगा। जर्मनी का सफर यूरो कप 2024 के क्‍वार्टर फाइनल में समाप्‍त हुआ। इसी के साथ टोनी क्रूस के अंतरराष्‍ट्रीय करियर पर विराम लगा।

यह भी पढ़ें: Lionel Messi ने कोपा अमेरिका कप खिताब जीतकर रचा इतिहास, अपने खाते में जोड़ी 45वीं ट्रॉफी; दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बने

यह भी पढ़ें: स्पेन ने इंग्लैंड का तोड़ा सपना, रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब