Move to Jagran APP

AFC Asian Cup 2023 Football: एएफसी एशिया कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी शिकस्त, 2-0 से हराया

भारत ने शनिवार को एएफसी एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरूआती ग्रुप मैच में 50वें मिनट तक मजबूत आस्ट्रेलियाई टीम को गोल नहीं करने दिया लेकिन अंत में उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रुप बी के इस मैच में जैक्सन इरविन ने 50वें और जोर्डन ब्रोस ने 73वें मिनट में गोल दागा। भारत का अगला मुकाबला 18 जनवरी को होगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 13 Jan 2024 08:07 PM (IST)
Hero Image
AFC Asian Cup में भारत को मिली ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार। फोटो- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार, 13 जनवरी को अपने पहले एएफसी एशियाई कप के पहले मैच में भारतीय टीम के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की। एशिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पांचवीं बार हिस्सा लिया है। ब्लू टाइगर्स ने 25वीं रैंकिंग की ताकतवर ऑस्ट्रेलिया टीम को चौंकाने में कामयाब रहे, लेकिन कोई भी अंक हासिल नहीं कर सके।

कतर के अहमद बिन अली स्टेडियम में शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़त हुई। पहले ग्रुप मैच में भारत ने 50 मिनट तक मजबूत ऑस्ट्रेलिया को एक भी गोल नहीं करने दिया। सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम ने पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों के आक्रमण के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 45 मिनट में भारत के तीन की तुलना में 14 शॉट लगाए, लेकिन गोल करने में असफल रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम का गलतियों का उठाया फायदा

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने ब्लू टाइगर्स की रक्षात्मक त्रुटियों का फायदा उठाते हुए दूसरे हाफ में दो गोल किए। स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू गेंद को संभालने में नाकाम रहे और ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर जैक्सन इरविन ने 50वें मिनट में आसान गोल करके बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा गोल 73वें मिनट में सब्सीट्यूट जॉर्डन बोस ने किया।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'कुछ तो गड़बड़ है दया...' मुंबई इंडियंस के टीम पोस्टर से Rohit Sharma गायब, भड़के फैंस

18 जनवरी को भारत का दूसरा मुकाबला

मिडलबोरो के आक्रामक मिडफील्डर रिले पैट्रिक मैक्ग्री ने दाहिनी ओर से शानदार सहायता प्रदान की, जिससे भारतीय रक्षा कमजोर हो गई और संधू को आगे आने के लिए मजबूर होना पड़ा। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत 18 जनवरी को ग्रुप बी गेम में कुज्बेकिस्तान से भिड़ेगा।

यह भी पढ़ें- एमबापे के गोल के बावजूद पीएसजी ने खेला ड्रॉ, प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कनाडा