Move to Jagran APP

FIFA World Cup Semifinal: क्रोएशिया के डिफेंस को भेदकर लियोनेल मेसी अर्जेनटीना को दिलाना चाहेंगे जीत

FIFA World Cup Semifinal फीफा विश्वकप के इतिहास में अर्जेंटीना इस साल लियोनेल मेसी की कप्तानी में अपना छठवां सेमीफाइनल खेलेगा। क्रोएशिया ने ब्राजील को क्वार्टरफाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 13 Dec 2022 01:10 PM (IST)
Hero Image
फीफा विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया और अर्जेंटीना आमने-सामने।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। FIFA विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार देर रात अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा। इस मैच में दो स्टार खिलाड़ी अपने सपने को पूरा करने के इरादे से उतरेंगे। क्रोएशिया की तरफ से लुका मोड्रिक और अर्जेंटीना की तरफ से लियोनेल मेसी अपना दमखम दिखाएंगे। सभी की निगाहें इन दोनों खिलाड़ियों पर होगी।

फीफा विश्वकप के इतिहास में अर्जेंटीना इस साल लियोनेल मेसी की कप्तानी में अपना छठवां सेमीफाइनल खेलेगा। टूर्नामेंट के शुरुआत में सऊदी अरब से मिली हार के बाद अर्जेंटीना ने वापसी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड को 4-3 से मात देकर छठी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है।

क्रोएशिया का मजबूत है डिफेंस

वहीं, क्रोएशिया ने ब्राजील को क्वार्टरफाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा है। क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से जापान के खिलाफ अपने राउंड ऑफ 16 मैच भी जीते। क्रोएशिया ने ग्रुप स्टेज में कनाडा को 4-1 से हराया।

मेसी ने अब तक किया है 10 गोल

अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी अहम खिलाड़ी हैं। मेसी ने फीफा वर्ल्डकप में अब तक 10 गोल किए हैं। वहीं, क्रोएशिया के लिए जोस्को ग्वार्दिओल, मार्सेलो ब्रोजोविक मेटो कोवासिक और लुका मोड्रिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। क्रोएशिया का डिफेंस बहुत मजबूत है तो वहीं, अर्जेंटीना की अटैक क्षमता बहुत मजबूत है।

देखना दिलचस्प होगा कि अपने ठोस डिफेंस के लिए मशहूर क्रोएशिया की जीत होती है कि अटैक के लिए जाने जानी वाली अर्जेंटीना की टीम भारी पड़ती है। अर्जेंटीना और क्रोएशिया दोनों ने एक दूसरे के साथ पांच मैच खेले हैं। उन्होंने दो-दो मैच जीते और एक मैच बराबरी पर छूटा।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: नेमार और रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी फेल, आखिरी पड़ाव में बचे हैं ये दो स्टार

यह भी पढ़ें- FIFA WC 2022: रोनाल्डो के आंखों से छलका हार का दर्द , रोते हुए मैदान से गए बाहर, वर्ल्ड कप से पुर्तगाल आउट