फुटबाल विश्व कप से पहले लियोन मेसी के दो गोल से जीता अर्जेंटीना, जमैका को 3-0 से हराया
लियोन मेसी के दो गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने फुटबाल विश्व कप से पूर्व अपने अंतिम अभ्यास मैच में जमैका को 3-0 से हरा दिया। मेसी ने दो गोल किए और इस दौरान दो बार प्रशंसक मैदान के अंदर घुस आए।
By JagranEdited By: Sanjay SavernUpdated: Wed, 28 Sep 2022 07:30 PM (IST)
हैरिसन (अमेरिका), एपी। सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोन मेसी के दो गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने फुटबाल विश्व कप से पूर्व अपने अंतिम अभ्यास मैच में जमैका को 3-0 से हरा दिया। मेसी ने दो गोल किए और इस दौरान दो बार प्रशंसक मैदान के अंदर घुस आए। अर्जेंटीना के कोच लियोन स्कालोनी ने कहा कि आपको मेसी का लुत्फ उठाना होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका देश कौन सा है, हर कोई यही करता है। मैं उनका कोच हूं, लेकिन मैं उन्हें देखने के लिए टिकट खरीदूंगा। जूलियन अल्वारेज ने 13वें मिनट में अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई। मेसी 56वें मिनट में मैदान पर उतरे और उन्होंने 86वें और 89वें मिनट में गोल दागकर अर्जेंटीना की आसान जीत सुनिश्चित की।
कोच बने रहेंगे स्कालोनी : लियोन स्कालोनी 2026 विश्व कप तक अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच बने रहेंगे। अर्जेंटीना फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष चिक्वी तापिया ने यह घोषणा की। तापिया ने कहा कि हम राष्ट्रीय टीम से जुड़ी समग्र योजनाओं पर दांव लगाना जारी रखेंगे। विश्व कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के विरुद्ध अर्जेंटीना की हार के बाद 44 साल के स्कालोनी ने जार्ज सैमपाओली की जगह ली थी। अर्जेंटीना ने पिछले साल कोपा अमेरिका की विजेता ट्राफी जीती जो 1993 में कोपा अमेरिका के बाद उसकी पहली बड़ी ट्राफी है। दो जुलाई 2019 को कोपा अमेरिका में ब्राजील के विरुद्ध हार के बाद से अर्जेंटीना 35 मैच से अजेय है।
ब्राजील जीता : ब्राजील ने पेरिस में मैत्री मैच में राफिन्हा के दो और नेमार, पेड्रो तथा रिचार्लिसन के एक-एक गोल से ट्यूनीशिया को 5-1 से हराया। पार्स डेस प्रिंसेस स्टेडियम में पहले हाफ में रिचार्लिसन के गोल का जश्न मनाने के दौरान ब्राजील के खिलाडि़यों की ओर केला फेंका गया। ब्राजील फुटबाल महासंघ ने इस घटना की निंदा की और 'नस्लवाद के विरुद्ध लड़ाई' का अपना रुख दोहराया। ब्राजील की टीम इस मैच का इस्तेमाल नस्लवाद के विरुद्ध अपना रुख जाहिर करने के लिए कर रही थी।
खिलाड़ियों ने मैच से पहले एक 'साइनबोर्ड' के सामने तस्वीर ¨खचाई जिस पर लिखा था 'हमारे अश्वेत खिलाड़ियों के बिना हमारी शर्ट पर सितारे नहीं होते'। यह ब्राजील की जर्सी पर बने पांच सितारों के संदर्भ में था जो टीम के पांच विश्व कप ट्राफी का प्रतिनिधित्व करते हैं। अन्य मैचों में इक्वाडोर ने जर्मनी में जापान को गोलरहित बराबरी पर रोका जबकि उरुग्वे ने स्लोवाकिया में कनाडा को 2-0 से हराया। सऊदी अरब और अमेरिका ने स्पेन में गोलरहित ड्रा खेला।