Move to Jagran APP

Cristiano Ronaldo ने सउदी प्रो लीग में सबसे ज्‍यादा गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर ऐसा करके खूब बटोरी सुर्खियां

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने सउदी प्रो लीग सीजन में सबसे ज्‍यादा गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अल नासर के अभियान के आखिरी मुकाबले में रोनाल्‍डो ने दो गोल दागे जिससे सीजन में उनके गोल की कुल संख्‍या 35 हुई। पुर्तगाल के स्‍टार स्‍ट्राइकर ने मैच के बाद ट्वीट किया मैं रिकॉर्ड्स का पीछा नहीं करता रिकॉर्ड्स मेरा पीछा करते हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 28 May 2024 05:46 PM (IST)
Hero Image
क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने सीजन में सबसे ज्‍यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने सउदी प्रो लीग सीजन में सबसे ज्‍यादा गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अल नासर के अभियान के आखिरी मुकाबले में रोनाल्‍डो ने दो गोल दागे, जिससे उनके सीजन में कुल गोल की संख्‍या 35 हुई।

पुर्तगाल के फॉरवर्ड खिलाड़ी ने मैच के बाद ट्वीट किया, ''मैं रिकॉर्ड्स का पीछा नहीं करता हूं, रिकॉर्ड्स मेरा पीछा करते हैं।'' 39 साल के रोनाल्‍डो ने पहले हाफ के स्‍टोपेज टाइम में अपना पहला गोल दागा। इसके बाद मैच के 69वें मिनट में उन्‍होंने दूसरा गोल दागा। रोनाल्‍डो के दो गोल की मदद से अल नासर ने अपने घर में अल इतिहाद को 4-2 के अंतर से मात दी।

यह भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, Gerd Muller को छोड़ा पीछे, Al Nassr को दिलाई जबरदस्त जीत

ध्‍यान दिला दें कि इससे पहले एक सीजन में सबसे ज्‍यादा गोल करने का रिकॉर्ड मोरक्‍को के अब्‍देरजाक हमदल्‍लाह के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2018-19 सीजन में 34 गोल दागे थे। सउदी प्रो लीग में अल नासर ने दूसरा स्‍थान सुनिश्चित कर रखा है। वह चैंपियन अल हिलाल से 14 अंक पीछे है।

याद दिला दें कि रोनाल्‍डो दिसंबर 2022 में रियाद आधारित अल नासर क्‍लब से जुड़े थे। इस तरह सउदी लीग में आकर्षक अनुबंध के साथ विदेशी खिलाड़‍ियों को खरीदना शुरू किया गया था। 2016 यूरो में पुर्तगाल को जीत दिलाने वाले कप्‍तान रोनाल्‍डो को इस साल अगले महीने जर्मनी संस्‍करण के लिए टीम में चुना गया है। यह उनका 11वां अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट होगा। रोनाल्‍डो पुरुष अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने 206 मैचों में 128 गोल दागे।

यह भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo को ये अभद्र इशारा करना पड़ा भारी, साउदी प्रो लीग के दौरान महान फुटबॉलर पर लगा एक मैच का प्रतिबंध