क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर युनाइटेड का साथ नहीं छोड़ेंगे : टेन हेग
रोनाल्डो के मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ भविष्य पर संशय चल रहा है। हाल ही में टीम ने एजाक्स से ब्राजील के एक अन्य फारवर्ड खिलाड़ी एंटोनी के साथ करार किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या रोनाल्डो अभी भी उनकी रणनीति का अहम हिस्सा हैं।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 10:04 PM (IST)
मैनचेस्टर, एजेंसी। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हेग ने बुधवार को कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ट्रांस्फर विंडो के अंतिम दिनों में टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे।
रोनाल्डो के मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ भविष्य पर संशय चल रहा है। हाल ही में टीम ने एजाक्स से ब्राजील के एक अन्य फारवर्ड खिलाड़ी एंटोनी के साथ करार किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या रोनाल्डो अभी भी उनकी रणनीति का अहम हिस्सा हैं। टेन हेग ने कहा, 'जाहिर है कि यह स्पष्ट है। हमें अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी चाहिए जो मैच में लय को बरकरार रख सकें।'
ऐसीे चर्चा चली थी कि रोनाल्डो चैंपियंस लीग में खेलने के लिए मैनचेस्टर युनाइटेड का साथ छोड़ेंगे। खिलाडि़यों के ट्रांस्फर विंडो गुरुवार को खत्म होंगे। न्यूकैसल के गोलकीपर मार्टिन दुब्रावका भी मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। टेन हेग ने कहा कि और भी खिलाडि़यों के साथ करार किया जा सकता है। कैसमिरो, लुसिांद्रो मार्टिनेज, टिरेल मालासिया और क्रिस्टियन एरिकसन पहले ही मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ जुड़ चुके हैं।
साउथैंप्टन से हारा चेल्सीचेल्सी का ईपीएल के इस सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और उसे साउथैंप्टन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। चेल्सी ने अबतक खेले पांच मैचों में दो मुकाबले जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। इस मैच में रहीम स्टर्लिग ने 23वें मिनट में बाक्स के सेंटर से शाट मार कर गोल किया और चेल्सी को बढ़त दिलाई। हालांकि, इसके पांच मिनट के अंदर ही साउथैंप्टन ने बराबरी हासिल कर ली और रोमियो लाविया ने 28वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद पहले हाफ के इंजुरी समय में एडम आर्मस्ट्रोंग ने रोमैन पेरोड के पास पर गोल कर साउथैंप्टन को बढ़त दिलाई, जो अंत तक बरकरार रही। अन्य मैचों में एवर्टन और लीड्स युनाइटेड के बीच मैच 1-1 से और ब्रेंटफोर्ड तथा क्रिस्टल पैलेस के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।