ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर को साढे़ चार साल की मिली सजा, यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने पाया दोषी
अदालत ने कहा कि कोर्ट यह मानता है कि यह साबित हो गया है कि पीड़िता ने सहमति नहीं दी थी और शिकायतकर्ता की गवाही के अलावा यह सबूत हैं कि खिलाड़ी ने पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था। साथ ही अल्वेस को यह भी कहा गया है कि वह 9 साल और छह महीने तक पीड़िता से बातचीत नहीं कर सकते।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल डैनियल अल्वेस को यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें गुरुवार को साढ़े चार साल की सजा सुनाई। साथ ही अदालत ने दोषी पर 150,000 यूरो का जुर्माना लगाया।
अदालत ने कहा कि कोर्ट यह मानता है कि यह साबित हो गया है कि पीड़िता ने सहमति नहीं दी थी और शिकायतकर्ता की गवाही के अलावा, यह सबूत हैं कि खिलाड़ी ने पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था। साथ ही अल्वेस को यह भी कहा गया है कि वह नौ साल और छह महीने तक पीड़िता से बातचीत नहीं कर सकता या उसके एक किलोमीटर के आसपास तक नहीं रह सकता है।
अल्वेस नहीं साबित कर सके निर्दोष
मामले की सुनवाई के दौरान अल्वेस ने जोर दिया कि पीड़िता के साथ सहमति से सबकुछ हुआ था। हालांकि, अल्वेस उसे साबित करने में नाकाम रहे। पीड़िता के वकील ने अल्वेस को नौ साल की सजा दिए जाने के मांग की। हालांकि कोर्ट ने साढ़े चार साल की ही सजा सुनाई।यह भी पढे़ं- 'अच्छा होता अगर वह दूसरी जॉब...' नो-बॉल मामले में Wanindu Hasaranga ने अंपायर पर कसा तंज, फैसले पर दिया यह रिएक्शन