Move to Jagran APP

FIFA WC 2022: 'ए नाइट टू रिमेंबर' गाने के साथ फीफा ने कतर को कहा अलविदा, 2026 में अमेरिका में होगा आयोजन

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खिताबी मुकाबले से पहले हुए रंगारंग समापन समारोह का आयोजन किया गया। इतिहास में पहली बार किसी अरब देश को फीफा विश्व कप की मेजबानी दी गई थी। अगला विश्व कप 2026 में अमेरिका मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 04:50 PM (IST)
Hero Image
अगला विश्व कप 2026 में अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
दोहा, एजेंसी। कतर में करीब 28 दिन तक चले फुटबाल महाकुंभ का रविवार को समापन हो गया। फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खिताबी मुकाबले से पहले करीब 15 मिनट चले रंगारंग समापन समारोह का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इतिहास में पहली बार किसी अरब देश को फीफा विश्व कप की मेजबानी दी गई थी। अगला विश्व कप 2026 में अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

नोरा फतेही का दिखा जलवा 

लुसैल स्टेडियम में टूर्नामेंट के यादगार पलों को समेटते हुए आधिकारिक गाने 'ए नाइट टू रिमेंबर' के साथ समापन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अमेरिकी गायक डेविडो और आयशा ने (हय्या-हय्या) बेटर टूगेदर गाने पर प्रस्तुति दी।

कई इंडियन सेलेब्स फाइनल देखेने पहुंचे कतर 

इसके बाद नोरा फतेही, बल्कीस, रहमा रायद और मनाल ने 'लाइट द स्काई' पर शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके अलावा ओजुना और गिम्स ने भी प्रस्तुति दी। दीपिका पादुकोण ने किया ट्राफी का अनावरण : इससे पहले, भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने विश्व कप ट्राफी का अनावरण किया। उनके साथ स्पेन के पूर्व गोलकीपर इकेर कैसिलास भी मौजूद रहे। रविवार को दीपिका ने इंटरनेट मीडिया पर ट्राफी की झलक अपने प्रशंसकों के साथ भी साझा की थी।

कई हस्तियां पहुंची फाइनल देखने 

फाइनल मुकाबले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम में मौजूद रहे। उनके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, बालीवुड सितारे अनिल कपूर, वरुण धवन भी स्टेडियम पहुंचे।

लियोन मेसी ने रचा इतिहास

लियोन मेसी विश्व कप फाइनल में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। वह विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने मामले में जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 25 मैच खेले थे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने लिया FIFA Woldcup 2022 का आनंद, तो यूपी पुलिस ने भी मेसी की किक से किया लोगों को जागरुक