FIFA WC Final: फाइनल मैच से पहले बीमार हुई फ्रांस की टीम, फ्लू से पीड़ित हुए खिलाड़ी
बुधवार को सेंटर बैक डेयोट उपामेसानो और मिडफील्डर एड्रियन रैबियो बीमार होने की वजह से मोरक्को के विरुद्ध सेमीफाइनल में भी नहीं खेल सके थे। कोच डैशचैंप्स ने बुधवार को कहा था कि वह सावधानी बरत रहे हैं ताकि टीम में कोई अन्य खिलाड़ी बीमार नहीं हो।
By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 17 Dec 2022 03:27 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। अर्जेंटीना के विरुद्ध रविवार को होने वाले विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पूर्व फ्रांस के कई खिलाड़ी बीमार हो गए। इस संबंध में फ्रेंच फुटबाल संघ ने जानकारी दी। संघ ने कहा, 'राफेल वराने और इब्राहिमा कोनाटे शुक्रवार को बीमार पड़ गए।
बुधवार को सेंटर बैक डेयोट उपामेसानो और मिडफील्डर एड्रियन रैबियो बीमार होने की वजह से मोरक्को के विरुद्ध सेमीफाइनल में भी नहीं खेल सके थे। कोच डैशचैंप्स ने बुधवार को कहा था कि वह सावधानी बरत रहे हैं ताकि टीम में कोई अन्य खिलाड़ी बीमार नहीं हो।
फ्लू के चलते बीमार हुई फ्रांस की टीम
सेमीफाइनल में निर्णायक गोल दागने वाले स्ट्राइकर रैंडल कोलो मुआनी ने कहा, “फ्लू टीम में फैल गया है, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है। रविवार से पूर्व टीम के सभी खिलाड़ी स्वस्थ हो जाएंगे। सभी बीमार खिलाड़ी एकांतवास में हैं।” हालांकि, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कोई डाक्टर नहीं हैं, टीम की स्थिति के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।पूर्व फुटबालर सिनिसा मिहाज्लोविक का 53 वर्ष में निधन
सर्बिया के पूर्व फुटबालर और इटली के सीरी ए के कोच सिनिसा मिहाज्लोविक का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से ल्यूकिमिया (ब्लड कैंसर) से पीडि़त थे। मिहाज्लोविक के स्वजन ने बताया कि रोम के अस्पताल में उनका निधन हो गया।2019 में कैंसर की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने कोच के तौर पर अपना सफर जारी रखा और एक माह पूर्व वह 3.5 साल तक बोलोग्ना के कोच और प्रशंसकों के प्रिय थे। उनके इलाज के दौरान कई बार उनकी टीम के खिलाड़ी अस्पताल के नीचे खड़े होते थे। सितंबर में वह बोलोग्ना के कोच के पद से हटाए गए थे।