Move to Jagran APP

FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन फीफा की धमकी के बाद नहीं पहनेंगे 'वन लव' आर्म बैंड

FIFA World Cup 2022 फीफा के नियमों के अनुसार टीम की किट पर किसी भी तरह का राजनीतिक धार्मिक व्यक्तिगत नारे या तस्वीर नहीं होनी चाहिए। फीफा की प्रतियोगिताओं में टीम का कप्तान केवल उसके द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला आर्म बैंड ही पहन सकता है।

By AgencyEdited By: Sanjay SavernUpdated: Mon, 21 Nov 2022 07:38 PM (IST)
Hero Image
'वन लव' आर्म बैंड नहीं पहनेंगे हैरी केन (एपी फोटो)
दोहा, राय‌र्ट्स। फीफा की धमकी के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन मैच के दौरान समलैंगिकों के समर्थन में 'वन लव' आर्म बैंड नहीं पहनेंगे। हैरी केन ही नहीं, बल्कि वेल्स, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और डेनमार्क के कप्तानों को भी फीफा के दबाव के आगे झुकना पड़ा है। दरअसल, हैरी केन ने रविवार को कहा था कि वह ईरान के विरुद्ध होने वाले मैच में वन लव आर्म बैंड पहनकर उतरना चाहते हैं। इसके बाद फीफा ने कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी मैच में आर्म बैंड पहनकर उतरता है तो उसे तत्काल येलो कार्ड दिखाया जाएगा।

इंग्लैंड-ईरान के मैच से कुछ घंटे पहले यूरोप की सात टीमों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, वैश्विक संस्था बिल्कुल स्पष्ट है कि अगर हमारे कप्तान मैदान पर आर्म बैंड पहनकर उतरेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय संघ होने के नाते हम अपने खिलाड़ियों को उस स्थिति में नहीं डाल सकते जहां उन्हें किसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़े। लिहाजा हमने अपने कप्तानों को कहा है कि फीफा विश्व कप के दौरान वे आर्म बैंड न पहने। सेनेगल से होने वाले मैच से पहले नीदरलैंड्स के फुटबाल संघ ने कहा, हमें भारी मन से यह फैसला करना पड़ रहा है। हम नहीं चाहते कि हमारे कप्तान को मैदान पर उतरते ही येलो कार्ड दिखाया जाए, लिहाजा हम अपनी योजना को टाल रहे हैं।

मालूम हो कि कतर में समलैंगिकता पर प्रतिबंध है। यूरोपीय खिलाड़ियों ने विश्व कप के दौरान समलैंगिक प्रशंसकों की कतर की यात्रा को लेकर चिंता जताई थी। कतर के विश्व कप एंबेसडर खालिद सलमान ने समलैंगिकता को लेकर कहा था कि यहां आने वाले हर व्यक्ति को देश का कानून मानना होगा। 

क्या है नियम- फीफा के नियमों के अनुसार, टीम की किट पर किसी भी तरह का राजनीतिक, धार्मिक, व्यक्तिगत नारे या तस्वीर नहीं होनी चाहिए। फीफा की प्रतियोगिताओं में टीम का कप्तान केवल उसके द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला आर्म बैंड ही पहन सकता है।