Move to Jagran APP

FIFA World Cup 2022 Prize Money: विजेता और रनर-अप पर होती है पैसों की बारिश, ये है फीफा विश्व कप की प्राइस मनी

FIFA World Cup Prize Money रविवार को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाले फाइनल की विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर का नकद पुरस्कार मिलेगा। अगर भारतीय रुपये की बात करें तो जीतने वाली टीम को 347 करोड़ रुपये मिलेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 18 Dec 2022 12:45 PM (IST)
Hero Image
फीफा विश्व कप की ट्रॉफी। फोटो- फीफा ट्विटर
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्का। FIFA World Cup Prize Money कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। इस विश्व कप में 32 टीमों के बीच 440 मिलियन डॉलर प्राइज मनी बांटी जाएगी। विजेता और उपविजेता के बीच कुल $72 मिलियन की इनामी राशि दी जाएगा। मतलब जीतने और हारने वाली टीम पर फीफा पैसों की बारिश कर देता है।

रविवार को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाले फाइनल की विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर का नकद पुरस्कार मिलेगा। अगर भारतीय रुपये की बात करें तो जीतने वाली टीम को 347 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं उपविजेता टीम के लिए 30 मिलियन डॉलर की इनामी राशि रखी गई है। मतलब उसे 248 करोड़ रुपये मिलेंगे।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीम को भी मिलते हैं 75 करोड़ रुपये

बात तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के पुरस्कार के बारे में करें तो, क्रोएशिया को 27 मिलियन डालर यानी 223 करोड़ रुपये मिले। वहीं, चौथे स्थान पर रही मोरक्को की टीम को 25 मिलियन डालर, 206 करोड़ रुपये मिले। यही नहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम को पुरस्कार राशि के रुप में 9 मिलियन डालर, लगभग 75 करोड़ रुपये मिलेंगे।

आइपीएल प्राइस मनी से लगभग 8 गुना ज्यादा

आइपीएल (IPL) की इनामी राशि 46.5 करोड़ रुपये है। फीफा की इनामी राशि इससे लगभग 8 गुना ज्यादा है। आइपीएल में विजेता टीम को 20 करोड़, रनरअप को 12.5 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.50 करोड़ रुपये मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup Croatia vs Morocco: नंबर तीन की जंग में जीता क्रोएशिया, मोरक्को को 2-1 से हराया

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup Final Live Streaming: कब और कहां देखें फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल