FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में 32 टीमों का कब किससे होगा मुकाबला, जानिए पूरा शेड्यूल
FIFA World Cup 2022 32 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है जिनके बीच कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे। 28 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा और होस्ट कंट्री कतर के 8 वेन्यू पर सभी मैचों का आयोजन कराया जाएगा।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 08:20 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से होगी और पहले मैच में मेजबान कतर का सामना इक्वाडोर के साथ होगा। इस बार कुल 32 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है जिनके बीच कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे। 28 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा और होस्ट कंट्री कतर के 8 वेन्यू पर सभी मैचों का आयोजन कराया जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं इस बार किस ग्रुप में किन टीमों को डाला गया है साथ ही ग्रुप चरण के मुकाबले कब, कहां और किनके बीच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे से खेला जाएगा।
फुटबाल विश्व कप के ग्रुपग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्सग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, आस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसियाग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापानग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशियाग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, दक्षिण कोरियाग्रुप चरण के कार्यक्रम (सभी समय : भारतीय समयानुसार)नवंबर 20: कतर बनाम इक्वाडोर, रात 9.30 बजे, अल बैत स्टेडियमनवंबर 21: इंग्लैंड बनाम ईरान, शाम 6:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियमनवंबर 21: सेनेगल बनाम नीदरलैंड्स, रात 9:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियमनवंबर 22: यूएसए बनाम वेल्स, रात 12:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम
नवंबर 22: डेनमार्क बनाम ट्यूनीशिया, शाम 6:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियमनवंबर 22: मेक्सिको बनाम पोलैंड, सुबह 9:30 बजे, स्टेडियम 974नवंबर 23: अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब, दोपहर 3:30 बजे, लुसैल स्टेडियमनवंबर 23: फ्रांस बनाम आस्ट्रेलिया, रात 12:30 बजे, अल जानौब स्टेडियमनवंबर 23: जर्मनी बनाम जापान, शाम 6:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियमनवंबर 23: स्पेन बनाम कोस्टा रिका, रात 9.30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 24: मोरक्को बनाम क्रोएशिया, दोपहर 3:30 बजे, अल बैत स्टेडियमनवंबर 24: बेल्जियम बनाम कनाडा, रात 12:30 बजे, अल रेयान स्टेडियमनवंबर 24: स्विट्जरलैंड बनाम कैमरून, सुबह 3:30 बजे, अल जनौब स्टेडियमनवंबर 24: उरुग्वे बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 6.30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियमनवंबर 24: पुर्तगाल बनाम घाना, रात 9:30 बजे, स्टेडियम 974नवंबर 25: ब्राजील बनाम सर्बिया, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
नवंबर 25: वेल्स बनाम ईरान, सुबह 3:30 बजे, अल रेयान स्टेडियमनवंबर 25: कतर बनाम सेनेगल, शाम 6:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियमनवंबर 25: नीदरलैंड्स बनाम इक्वाडोर, 9:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियमनवंबर 26: इंग्लैंड बनाम यूएसए, रात 12:30 बजे, अल बैत स्टेडियमनवंबर 26: ट्यूनीशिया बनाम आस्ट्रेलिया, दोपहर 3:30 बजे, अल जानूब स्टेडियमनवंबर 26: पोलैंड बनाम सऊदी अरब, शाम 6.30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 26: फ्रांस बनाम डेनमार्क, रात 9:30 बजे, स्टेडियम 974नवंबर 27: अर्जेंटीना बनाम मेक्सिको, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियमनवंबर 27: जापान बनाम कोस्टा रिका, सुबह 3:30 बजे, अल रेयान स्टेडियमनवंबर 27: बेल्जियम बनाम मोरक्को, शाम 6:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियमनवंबर 27: क्रोएशिया बनाम कनाडा, रात 9:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियमनवंबर 28: स्पेन बनाम जर्मनी, रात 12:30 बजे, अल बैत स्टेडियम
नवंबर 28: कैमरून बनाम सर्बिया, दोपहर 3.30 बजे, अल जानौब स्टेडियमनवंबर 28: दक्षिण कोरिया बनाम घाना, शाम 6:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियमनवंबर 28: ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड, शाम 6:30 बजे, स्टेडियम 974नवंबर 29: पुर्तगाल बनाम उरुग्वे, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियमनवंबर 29: इक्वाडोर बनाम सेनेगल, रात 8:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियमनवंबर 29: नीदरलैंड्स बनाम कतर, रात 8.30 बजे, अल बैत स्टेडियम
नवंबर 30: ईरान बनाम यूएसए, रात 12:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम़नवंबर 30: वेल्स बनाम इंग्लैंड, रात 12:30 बजे, अल रेयान स्टेडियमनवंबर 30: आस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क, रात 8:30 बजे, अल जानूब स्टेडियमनवंबर 30: ट्यूनीशिया बनाम फ्रांस, रात 8:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियमदिसंबर 1: पोलैंड बनाम अर्जेंटीना, रात 12:30 बजे, स्टेडियम 974दिसंबर 1: सऊदी अरब बनाम मेक्सिको, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
दिसंबर 1: कनाडा बनाम मोरक्को, रात 8:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियमदिसंबर 1: क्रोएशिया बनाम बेल्जियम, रात 8:30 बजे, अल रेयान स्टेडियमदिसंबर 2: कोस्टा रिका बनाम जर्मनी, रात 12:30 बजे, अल बैत स्टेडियमदिसंबर 2: जापान बनाम स्पेन, रात 12:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियमदिसंबर 2: घाना बनाम उरुग्वे, रात 8.30 बजे, अल जनौब स्टेडियमदिसंबर 2: दक्षिण कोरिया बनाम पुर्तगाल, रात 8.30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
दिसंबर 2: कैमरून बनाम ब्राजील, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियमदिसंबर 2: सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड, रात 12:30 बजे, स्टेडियम 974 (सभी समय : भारतीय समयानुसार)