FIFA World Cup 2026: 16 स्टेडियम, 104 मैच; अमेरिका के इस शहर में होगा फाइनल मुकाबला; जानें वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
FIFA World Cup 2026। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कनाडा मैक्सिको और अमेरिका में आयोजित किया जाना है। कुल 16 अत्याधुनिक स्टेडियमों में 104 मैच खेले जाएंगे। राउंड-ऑफ-16 गेम 4 जुलाई स्वतंत्रता दिवस पर फिलाडेल्फिया में आयोजित किया जाएगा। अटलांटा और डलास सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे जबकि तीसरे स्थान का खेल मियामी में खेला जाएगा।
एएफपी, मियामी। Fifa World Cup 2026। फीफा 2026 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क/न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में 82,500 दर्शकों के बैठने की जगह है। वर्ल्ड कप का पहला मैच 11 जून को मेक्सिको सिटी के प्रतिष्ठित एज्टेका स्टेडियम में खेला जाना है।
16 स्टेडियम में 104 मैच खेले जाएंगे
फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका में आयोजित किया जाना है। कुल 16 अत्याधुनिक स्टेडियमों में 104 मैच खेले जाएंगे। राउंड-ऑफ-16 गेम 4 जुलाई, स्वतंत्रता दिवस पर फिलाडेल्फिया में आयोजित किया जाएगा।
इन जगहों पर होगा क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबला
अटलांटा और डलास सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे जबकि तीसरे स्थान का खेल मियामी में खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल मुकाबले लॉस एंजिल्स, कैनसस सिटी, मियामी और बोस्टन में होंगे। इससे पहले साल 1994 में अमेरिका में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। फाइनल लॉस एंजिल्स के पास पासाडेना में रोज बाउल में हुआ था।बता दें कि साल 2026 में अमेरिका स्वतंत्रता की 250वीं वर्षगांठ मनाने वाला है।
टूर्नामेंट के 16 मेजबान शहर
- अटलांटा
- बोस्टन
- डलास
- ग्वाडलजारा
- ह्यूस्टन
- कैनसस सिटी
- लॉस एंजिल्स
- मैक्सिको सिटी
- मियामी
- मॉन्टेरी
- न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी
- फिलाडेल्फिया
- सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र
- सिएटल
- टोरंटो
- वेंकूवर