India vs Kuwait Highlights: नम आंखों के साथ Sunil Chhetri ने इंटरनेशनल फुटबॉल से ली विदाई, भारत-कुवैत मैच रहा ड्रॉ
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की नम आंखों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर से विदाई हुई। भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को कुवैत के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ मैच खेला। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन मुकाबले में कोई भी गोल नहीं कर सका।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-कुवैत के बीच गुरुवार को विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में खेला गया फीफा विश्वकप का क्वालीफायर मैच गोलशून्य ड्रॉ रहा। रेफरी की अंतिम सीटी बजने तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। यह भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के 19 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच भी था।
भारतीय गोलरक्षक गुरप्रीत सिंह संधू ने शानदार गोलरक्षण करते हुए कई गोल बचाए, अन्यथा मैच का नतीजा दूसरे खेमे के पक्ष में जा सकता था। मैच ड्रॉ होने से भारत के लिए विश्वकप क्वालीफायर के तीसरे चरण में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। उसे अब 11 जून को कतर के विरुद्ध उसी के मैदान में दूसरे चरण का अंतिम मैच जीतना होगा।
छेत्री को विदाई देने स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब
सुनील छेत्री का आखिरी मैच देखने स्टेडियम में हुजूम उमड़ पड़ा। 70,000 दर्शक इस यादगार मैच के चश्मदीद गवाह बने। स्टेडियम आए अधिकतर लोगों ने सुनील छेत्री की 11 नंबर वाली जर्सी पहन रखी थी।
India vs Kuwait: ऐसा रहा मैच का हाल
भारत-कुवैत के बीच गुरुवार को विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में खेला गया फीफा विश्वकप का क्वालीफायर मैच गोलशून्य ड्रॉ रहा। रेफरी की अंतिम सीटी बजने तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। यह भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के 19 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच भी था।
भारतीय गोलरक्षक गुरप्रीत सिंह संधू ने शानदार गोलरक्षण करते हुए कई गोल बचाए, अन्यथा मैच का नतीजा दूसरे खेमे के पक्ष में जा सकता था। मैच ड्रॉ होने से भारत के लिए विश्वकप क्वालीफायर के तीसरे चरण में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। उसे अब 11 जून को कतर के विरुद्ध उसी के मैदान में दूसरे चरण का अंतिम मैच जीतना होगा।
छेत्री को विदाई देने स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब
सुनील छेत्री का आखिरी मैच देखने स्टेडियम में हुजूम उमड़ पड़ा। 70,000 दर्शक इस यादगार मैच के चश्मदीद गवाह बने। स्टेडियम आए अधिकतर लोगों ने सुनील छेत्री की 11 नंबर वाली जर्सी पहन रखी थी।
FIFA WC Qualifiers India vs Kuwait Live: भारत-कुवैत का मैच हुआ ड्रॉ
भारत-कुवैत का फुटबॉल मैच ड्रॉ हो गया है। सुनील छेत्री ने इसके साथ ही अपने इंटनेशनल करियर को अलविदा कह दिया।
FIFA WC Qualifiers India vs Kuwait: 90 मिनट के बाद अतिरिक्त 7 मिनट मिले
फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में भारत-कुवैत मैच के 90 मिनट के बाद दोनों टीमों को अतिरिक्त 7 मिनट मिले है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस अतिरिक्त मिनट में कोई टीम गोल दागने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
FIFA WC Qualifiers India vs Kuwait Live Score: 82वें मिनट तक गोल को तरस रहे दोनों टीम के प्लेयर्स
82वें मिनट के खेल तक भारतीय टीम गोल करने में असफल रही है। दोनों ही टीम के प्लेयर्स लगातार गोल करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
India vs Kuwait Live Score: 70वें मिनट में लिस्टन कोलाको बाहर गए
लेफ्ट विंगर लिस्टन कोलाको को प्लेइंग-11 से बाहर किया। मनवीर सिंह उनकी जगह मैदान पर उतरे है। 73 मिनट के खेल तक दोनों टीमें अब तक एक भी गोल नहीं दाग सकी।
FIFA WC Qualifiers Ind vs Kuw Live: मैच में Al Enezi को मिला पहला येलो कार्ड
भारत-कुवैत के मैच में कुवैत के AL Enezi को येलो कार्ड मिला। 54वें मिनट के खेल तक दोनों में से कोई टीम गोल नहीं दाग पाई।
FIFA WC Qualifiers Ind vs Kuw Live: फर्स्ट हाफ का खेल
45 - Four minutes of added time.
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 6, 2024
IND 0️⃣-0️⃣ KUW
📺&💻Watch the #INDKUW LIVE action only on @sports18 and @jiocinema #ThankYouSC11 #FIFAWorldCup 🏆 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽️
IND vs KUW Live Score: फर्स्ट हॉफ रहा गोलरहित
भारत-कुवैत के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिल रही है। इस मैच के पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल दागने में नाकामयाब रही। कुवैत की टीम लगातार काउंटर अटैक करती हुई नजर आई। भारतीय टीम को सुनील छेत्री पर ही निर्भर नहीं रहना होगा।
India vs Kuwait Live Score: ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भी स्कोर 0-0
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारतीय टीम प्रेशर में नजर आई। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कई बार गोल करने की कोशिश की, लेकिन कुवैत की तरफ से काउंटर अटैक देखने को मिला।
FIFA World Cup Qualifiers India vs Kuwat Live Score: 26 मिनट का खेल हुआ पूरा
भारत-कुवैत की टीमें गोल दागने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन 30 मिनट के खेल तक दोनों ही टीम एक गोल नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने तीन मूव बनाए, लेकिन अब तक स्कोर 0-0 रहा।
India v kuwait Live Score: 24वें मिनट में गोल करने से चूके कुवैत की टीम
24वें मिनट में कुवैत की टीम गोल करने से चूक गई। भारतीय टीम ने इसके बाद शानदार पलटवार किया, लेकिन 25 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई है।
Ind vs Kuwait Live Score: 20 मिनट का खेल हुआ पूरा
भारत-कवैत के बीच 20 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। भारतीय टीम ने अब तक कई बार गोल के मौके जरूर बनाए, लेकिन कुवैत की टीम ने डिफेंस किया और उसे गोल नहीं दागने दिए। मैच में देखा जा रहा है कि ज्यादातर गोल पर कुवैत टीम के खिलाड़ियों का कब्जा है।
IND vs KUW Live Score: भारत की अच्छी शुरुआत नहीं
भारत- कुवैत के इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दाहम पहले से ही भारत के दाहिने हिस्से में बहुत सारी समस्याएं पैदा कर रहे है। उन्होंने कट बैक किया और एक बैक अंदर डाला, जिसे गोलकीपर गुरप्रीत ने पकड़ लिया।
IND vs KUW Live Score: छह मिनट का खेल हो चुका
भारत-कुवैत के बीच पहले छह मिनट का खेल हो चुका है। अब तक भारतीय टीम ने अपनी तरफ से गोल करने की पूरी कोशिश की, लेकिन पहले छह मिनट तक दोनों टीमों में से कोई भी गोल दागने में असंभव रहा है।
FIFA WC Qualifers Ind vs Kuwait Live Score: भारत-कुवैत का मैच हुआ शुरू
𝐓𝐄𝐀𝐌 𝐍𝐄𝐖𝐒! 🔥
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 6, 2024
Heres how Igor Stimac lineup his Blue Tigers to face Kuwait in Kolkata. ⚡️
Lets aim for the 𝐖 💪
📺&💻Watch the #INDKUW LIVE action only on @sports18 and @JioCinema #ThankYouSC11 #FIFAWorldCup 🏆 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/cJQ295HcmH
India vs Kuwait live: भारत कैसे फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड के लिए क्वालीफाई?
भारतीय फुटबॉल टीम अगर फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में क्वालीफाई तब कर सकती है अगर कतर ने अफगानिस्तान को हरा दिया।
India vs Kuwait Live: भारत-कुवैत के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कुल मैच- 6
कुवैत-2 जीते
भारत-2 जीते
ड्रॉ- 2 मैच
India vs Kuwait, FIFA WC 2026 Qualifiers live: भारत-कुवैत का मुकाबला कितने बजे से होगा शुरू
फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर्स में भारत बनाम कुवैत का मुकाबला शाम7 बजे से होगा। यह मुकाबला साल्ट लेक सिटी, कोलकाता में खेला जाना है।
INDIA vs KUWAIT Live Score: सुनील छेत्री आज खेलेंगे करियर का आखिरी मैच
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री आज अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। सुनील छेत्री फीफी विश्व कप क्वालीफाइिंग मैच में कुवैत के खिलाफ भारत की कप्तानी आखिरी बार करेंगे।