Move to Jagran APP

मनीषा के दो गोल से भारतीय महिला टीम जीती, एस्तोनिया को 4-3 हराया

पहले हॉफ के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही थीं। मनीषा ने 17वें और 81वें मिनट में दो गोल दागे जबकि इंदुमति काथिरेसन (62वें मिनट) और प्यारी खाका (79वें मिनट) ने भारत के लिए अन्य गोल दागे। एस्तोनिया की ओर से लिसेटे तामिक ने 32वें मिनट व्लाडा कुबासोवा ने 88वें मिनट और मारी लिस लिलेमाए ने 90वें मिनट में गोल किए।

By Agency Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 21 Feb 2024 08:20 PM (IST)
Hero Image
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने जीता मैच। फाइल फोटो
अलान्या, प्रेट्र: भारतीय फुटबॉल टीम ने स्ट्राइकर मनीषा कल्याण के दो गोल के दम पर बुधवार को तुर्की महिला कप में एस्तोनिया को कड़े मुकाबले में 4-3 से शिकस्त दी जो उसकी किसी यूरोपीय देश के विरुद्ध पहली जीत है। चाओबा देवी की कोचिंग वाली टीम ने इतिहास रच दिया, क्योंकि भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने कभी भी यूएफा परिसंघ की टीम के विरुद्ध आधिकारिक मुकाबले में जीत प्राप्त नहीं की थी।

पहले हॉफ के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही थीं। मनीषा ने 17वें और 81वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि इंदुमति काथिरेसन (62वें मिनट) और प्यारी खाका (79वें मिनट) ने भारत के लिए अन्य गोल दागे। एस्तोनिया की ओर से लिसेटे तामिक ने 32वें मिनट, व्लाडा कुबासोवा ने 88वें मिनट और मारी लिस लिलेमाए ने 90वें मिनट में गोल किए।

मनीषा के गोल से मिली बढ़त

मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही, जिसने मनीषा के गोल से बढ़त हासिल की। एस्तोनिया ने यद्यपि तामिक के गोल से स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया, लेकिन इंदुमति, खाका और मनीषा ने स्कोर 4-1 कर दिया जिससे लग रहा था कि भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी, लेकिन मैच के अंतिम क्षेण में व्लाडा ने 88वें मिनट में और मैरी ने 90वें मिनट में गोल दाग दिए, पर भारतीय डिफेंस ने मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने यादगार जीत प्राप्त की।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'भारत को MS Dhoni की कमी खलती है...' रांची टेस्ट से पहले इस युवा खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढे़ं- IND vs ENG: Dhruv Jurel एमएस धोनी को मानते हैं अपना आदर्श, पहली मुलाकात को किया याद; बोले- मैं रांची में फिर...