Move to Jagran APP

La Liga Barcelona vs Getafe: कब, कहां और कैसे देख सकते है बार्सिलोना बनाम गेटाफे मैच? जानें पूरी डिटेल्स यहां

la liga 2022 2023 barcelona vs getafe ला लीगा (La Liga) में आज बार्सिलोना और गेटाफे (Barcelona vs Getafe) के बीच भारतीय समयानुसार 11 बजे एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। बार्सेलोना की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और 41 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 22 Jan 2023 07:03 PM (IST)
Hero Image
la liga 2022 2023 barcelona vs getafe (Photo-twitter)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ला लीगा (La Liga) में आज बार्सिलोना और गेटाफे (Barcelona vs Getafe) के बीच भारतीय समयानुसार 11 बजे एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। बार्सेलोना की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और 41 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर गेटाफे की टीम पिछले पांच में से तीन मुकाबले हार कर 17 अंकों के साथ 16वें पायदान पर बनी हुई है।

ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, जहां एक तरफ बार्सिलोना की टीम इस मुकाबले को जीत कर टॉप पर अपनी स्तिथि को और मजबूत करना चाहेगी, वहीं गेटाफे की टीम रेलीगेशन से बचने के लिए इस मुकाबले में अपना सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है दोनों टीमों के बीच ये रोमांचक मुकाबला कब, कहा और कितने बजे देख सकते है?

जानें कब- कहां देख सकते है Barcelona vs Getafe मैच?

1. बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच कब खेला जाएगा?

बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच रविवार, 22 जनवरी को खेला जाएगा।

2. बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच कहाँ खेला जाएगा?

बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच नू कैंप में खेला जाएगा।

3. बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच किस समय शुरू होगा?

बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच रात 11 बजे IST से शुरू होगा।

4. कौन से टीवी चैनल बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच का प्रसारण करेंगे?

बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच का प्रसारण वायाकॉम 18 नेटवर्क पर किया जाएगा।

5. बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

बार्सिलोना बनाम गेटाफे, लालिगा मैच वूट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

यह भी पढ़े:

सऊदी अरब में अमिताभ बच्चन ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मुलाकात, लियोनेल मेसी को बधाई दी