मेसी, रोनाल्डो, एम्बाप्पे नहीं 28 साल के इस खिलाड़ी ने जीता बेलन डी ऑर, रियल मेड्रिड ने अवॉर्ड शो का किया बहिष्कार
फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार बेलन डी ऑर माना जाता है। लंबे समय तक अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस अवॉर्ड पर कब्जा करते आ रहे हैं। इस बार स्पेन के 28 साल के खिलाड़ी ने ये अवॉर्ड जीता है। रोड्री ने इस बार मैनचेस्टर सिटी को इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने में मदद की थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड- बेलन डी ऑर, जीतने की रेस में 28 साल के खिलाड़ी ने किलियन एम्बाप्पे जैसे दिग्गज को पछाड़ दिया है। इस खिलाड़ी का नाम है रोड्री। मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले स्पेनिश मिडफील्डर ने पहली बार ये पुरस्कार जीता है। मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चौथी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, एक हैरानी भरी बात ये रही कि स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड ने इस अवॉर्ड शो का बहिष्कार किया।
माना जा रहा था कि क्लब के विनिसियस जूनियर इस बार ये खिताब जीतेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में रियल मेड्रिड ने पेरिस में हुए अवॉर्ड शो में न जाने का फैसला किया। क्लब ने बताया कि विनिसियस के साथ जो हुआ है उसके बाद क्लब अपना प्रतिनिमंडल अवॉर्ड शो में नहीं भेजेगा।यह भी पढ़ें- Lionel Messi ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी, अर्जेंटीना ने बोलिविया को बुरी तरह हराया
रोड्री ने निभाया अहम रोल
28 साल के रोड्री ने इस साल मैनचेस्टर सिटी को खिताब जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। वह यूरो 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। अवॉर्ड शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जह रोड्री से रियल मेड्रिड के न आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने डिप्लोमेटिक जवाब दिया। उन्होंने कहा, "ये उनका फैसला है। वह किन्हीं कारणों से यहां नहीं आना चाहते थे। मेरा ध्यान सिर्फ मुझ पर और मेरे क्लब पर है।"
इस अवॉर्ड के आयोजकों ने साफ किया था कि विजेता के नाम का शो से पहले तक गोपनीय रखा जाएगा, लेकिन किसी तरह ये लीक हो गया और स्पेन के क्लब ने इस शो में हिस्सा न लेने का फैसला किया। जहां तक महिला कैटेगरी की बात है तो स्पेन की स्टार खिलाड़ी और बार्सिलोना के लिए खेलने वाली एइटाना बोनमाटी के हिस्से ये अवॉर्ड आया।
रियल मेड्रिड ने खड़ा किया विवाद
रियल मेड्रिड का ड्रामा अवॉर्ड शो से कुछ देर पहले शुरू हुआ। रियल मेड्रिड का कहना था कि अगर ये अवॉर्ड जूनियर विनिसस को नहीं मिला तो इसे उनके ही क्लब के डानी कारवाल को मिलना चाहिए। डानी ने वेम्बले स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस लीग के फाइनल में बोरुसिया डॉर्टमंड के खिलाफ मैच में गोल किया था। क्लब ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "अगर अवॉर्ड का पैमाने के हिसाब से विनिसस विजेता नहीं हैं तो फिर डानी को विजेता होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- La Liga: रॉबर्ट लेवानदोवस्की ने केवल 32 मिनट में पूरी की हैटट्रिक, बार्सिलोना एकतरफा जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचा