Durand Cup 2024: नार्थ ईस्ट युनाइटेड ने पहली बार जीता डूरंड कप, फाइनल में मोहन बगान को हराया
Durand Cup 2024 नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी ने गत बार की चैंपियन मोहनबगान सुपरजायंट को हराकर पहली बार डूरंड कप अपने नाम किया है। शनिवार को कोलकाता के विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन (साल्टलेक स्टेडियम) में हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में नार्थ ईस्ट युनाइटेड ने मोहनबगान को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 गोल से मात दी। निर्धारित समय का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबरी पर थीं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता : नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी ने गत बार की चैंपियन मोहनबगान सुपरजायंट को हराकर पहली बार डूरंड कप अपने नाम किया है। शनिवार को कोलकाता के विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन (साल्टलेक स्टेडियम) में हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में नार्थ ईस्ट युनाइटेड ने मोहनबगान को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 गोल से मात दी। निर्धारित समय का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबरी पर थीं।
पहले हाफ में दागे 2 गोल
मोहनबगान को 11वें मिनट में मिली पेनाल्टी को कमिंग्स ने गोल में बदला। पहले हाफ के अतिरिक्त समय में मोहनबगान के लिए सहल ने दूसरा गोल दागा। मोहनबगान ने पहले हाफ में दो गोल की बढ़त के बाद दूसरे हाफ में जहां रक्षात्मक शैली अपना ली, वहीं नार्थ ईस्ट युनाइटेड ने आक्रामक रूख अपनाया, जिसका उसे फल मिला।ये भी पढ़ें: Inter Miami: लियोनल मेसी ने शुरू किया अभ्यास, जल्द होगी मैदान पर वापसी
पेनाल्टी शूटआउट में गया मैच
55वें मिनट में अजाराई ने नार्थ ईस्ट युनाइटेड के लिए पहला गोल दागा। उसके तीन मिनट बाद गिलर्मो ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय का खेल खत्म होने के बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया, जहां नार्थ ईस्ट युनाइटेड गोलरक्षक गुरमीत ने दो गोल बचाकर अपनी टीम के सिर पर चैंपियन का ताज पहना दिया।ये भी पढ़ें: फुटबॉल जगत में फैली शोक की लहर, मैच के दौरान बेहोश हुए उरुग्वे के फुटबॉलर की मौत