Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lionel Messi के लिए Paris Saint-Germain के दरवाजे बंद, बार्सिलोना के साथ जुड़ सकते हैं स्टार खिलाड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 03 May 2023 09:14 PM (IST)

    तीसरे सत्र में उनके क्लब में रहने के लिए जून में उनके अनबुंध के विस्तार पर क्लब विचार कर रहा था। बता दें कि अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर 2021 में पीएसजी के साथ दो वर्ष के अनुबंध पर जुड़े थे।

    Hero Image
    पीएसजी के दरवाजे हुए लियोन मेसी के लिए बंद।(फोटो सोर्स: एपी)

    नई दिल्ली, जेएनएन : पीएसजी की रविवार को लोरियंट से 3-1 से हार के बाद लियोन मेसी का अचानक सऊदी अरब के दौरे पर जाना उनके लिए पीएसजी के दरवाजे को बंद कर देने वाला कदम साबित होने वाला है। क्लब को बिना सूचित किए इस दौरे पर जाने के कारण पहले ही उन्हें दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, स्थानीय मीडिया के अनुसार उनके इस कदम ने जून में समाप्त हो रहे उनके अनुबंध के विस्तार पर विराम लगा दी है। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर 2021 में पीएसजी के साथ दो वर्ष के अनुबंध पर जुड़े थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएसजी के लिए अब सिर्फ तीन मुकाबले खेल सकेंगे मेसी

    तीसरे सत्र में उनके क्लब में रहने के लिए जून में उनके अनबुंध के विस्तार पर क्लब विचार कर रहा था। क्लब के वरिष्ठ अधिकारी हालांकि नहीं चाहते थे कि मेसी क्लब के साथ जुड़े रहें, लेकिन क्लब की ओर से उनके अनुबंध के विस्तार को लेकर उनसे बातचीत चल रही थी। हालांकि, मेसी का सऊदी का सफर इस समझौते पर विराम की तरह है और पीएसजी में उनके लिए दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं।दो सप्ताह के लिए निलंबित होने के कारण, मेसी अब पीएसजी की जर्सी में सिर्फ तीन और मैच खेल सकेंगे।

    अन्य क्लब की भी निगाहें मेसी पर

    इसके साथ ही बार्सिलोना की मेसी के साथ अनुबंध की आशा तीव्र हो गई है, हालांकि उनके लिए अनुबंध की राशि इकट्ठा करना बड़ी चुनौती होगी। मेसी का पाने की होड़ में जुटे अन्य क्लब भी अब अपनी पहल तेज कर देंगे। इनमें एमएलएस (मेजर लीग साकर) का इंटर मियामी क्लब और सऊदी अरब का अल हिलाल शीर्ष पर है।

    चेल्सी को हराकर शीर्ष पर पहुंचा आर्सेनल

    आर्सेनल ने चेल्सी को 3-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबाल प्रतियोगिता में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करके खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। आर्सेनल पिछले चार मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया था। इनमें से तीन मैच उसने ड्रा खेले थे। इससे मैनचेस्टर सिटी उससे आगे निकलकर शीर्ष पर काबिज हो गया था। आर्सेनल फिलहाल अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गया है, लेकिन सिटी उससे ज्यादा पीछे नहीं है।

    आर्सेनल के अब 34 मैचों में 78 अंक हैं जबकि सिटी के 32 मैचों में 76 अंक हैं। सिटी ने पिछले सप्ताह आर्सेनल को 4-1 से पराजित किया था। चेल्सी के विरुद्ध आर्सेनल ने 34 मिनट के अंदर ही 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। उसकी तरफ से मार्टिन ओडेगार्ड ने दो और गेब्रियल जीसस ने एक गोल किया।