Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSG के सिर पहली बार सजा चैंपियन लीग का ताज, 5-0 से इंटर मिलान को हराकर रच डाला इतिहास

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 08:42 AM (IST)

    PSL won UEFA Champions League 2025 पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) पहली बार यूरोप का चैंपियन बना है। पीएसजी ने शनिवार यानी 31 मई को 2025 यूईएफए पुरुष चैंपियंस लीग के फाइनल में इंटर मिलान को 5-0 से करारी शिकस्त दी। जर्मनी के म्यूनिख स्थित एलियांज एरेना में हुए इस एकतरफा मुकाबले में फ्रांसीसी टीम का पूरे यूरोपीय फुटबॉल सीजन पर दबदबा रहा।

    Hero Image
    PSG ने 5-0 से इंटर को रौंदकर पहली बार चैंपियंस लीग का ताज जीता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PSL UEFA Champions League: पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) पहली बार यूरोप का चैंपियन बना है। पीएसजी ने शनिवार यानी 31 मई को 2025 यूईएफए पुरुष चैंपियंस लीग के फाइनल में इंटर मिलान को 5-0 से करारी शिकस्त दी। जर्मनी के म्यूनिख स्थित एलियांज एरेना में हुए इस एकतरफा मुकाबले में फ्रांसीसी टीम का पूरे यूरोपीय फुटबॉल सीजन पर दबदबा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुइस एनरिक की युवा टीम ने मैच में शुरुआत से ही इंटर मिलान पर दबदबा बनाए रखा। पीएसजी के लिए पहले हाफ में डेजायर डोऊ ने दो गोल किए। अपने पूर्व क्लब के खिलाफ खेल रहे अशरफ हकीमी ने मैच की शुरुआत में ही पहला गोल कर दिया।

    20वें मिनट में डोऊ के शॉट ने डिफ्लेक्शन लिया और पीएसजी को 2-0 की बढ़त मिली। उन्होंने घंटे भर फिर से गोल किया, जिसे ये तय हो गया कि ये मैच पीएसजी के नाम है। ये पीएसजी के लिए एक ऐतिहासिक जीत रही, क्योंकि उन्होंने इस सीजन में अपनी घरेलू लीग (लीग 1) और घरेलू कप (कूप डे फ्रांस) के साथ चैंपियन लीग भी जीतकर ट्रेबल पूरा किया।

    PSG के लिए किन खिलाड़ियों ने दागे गोल

    • पहला गोल- अशरफ हकीमी ने फाइनल मैच में पहला गोल PSG के लिए किया, जिन्होंने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ स्कोर करने के बाद कोई जश्न नहीं मनाया।
    • दूसरा गोल: डेजायर डोऊ ने एक शानदार शॉट के साथ 20वें मिनट में PSG की बढ़त को दोगुना कर दिया। उनका शॉट डिफ्लेक्शन लेकर गोल में समा गया।
    • तीसरा गोल: 63वें मिनट में डोऊ ने अपना दूसरा गोल दागकर PSG की जीत सुनिश्चित कर दी, जिससे मैच पूरी तरह से PSG के नाम हो गया।
    • चौथा गोल- 73वें मिनट में ख्विचा क्वारात्सखेलिया ने इंटर मिलान पर कोई रहम नहीं दिखाया और एक और गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया।
    • पांचवां गोल-86वें मिनट में 19 साल के सब्स्टीट्यूट सेनी मायुलु ने मैच का आखिरी गोल दागकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

    वहीं, इंटर मिलान के लिए ये बेहद ही निराशाजनक रात रही। 2010 के बाद से वह अब तक चैंपियन लीग का खिताब जीतने का बस सपना देखती हुई आई, लेकिन इस सपने को पूरा नहीं कर पाई। इससे पहले 2023 में भी इंटर ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ यूसीएल फाइनल खेला था, उसमें भी उनको हार का सामना करना पड़ा था।