Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार चैंपियन बनने को बेताब पीएसजी, फीफा क्लब विश्वकप का महामुकाबला रविवार रात

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:47 PM (IST)

    फीफा क्लब विश्वकप के 21वें संस्करण में रविवार को फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और इंग्लैंड के क्लब चेल्सी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अमेरिका के न्यूयार्क शहर के मेटलाइफ स्टेडियम होने वाले इस महामुकाबले में जहां पीएसजी टीम पहली बार क्लब विश्व कप की चैंपियन बनने के लिए दम लगाएगी वहीं चेल्सी टीम 2021 के बाद दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

    Hero Image
    पीएसजी टीम पहली बार चैंपियन बनना चाहेगी। इमेज- एक्‍स

     जेएनएन, नई दिल्ली : फीफा क्लब विश्वकप के 21वें संस्करण में रविवार को फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और इंग्लैंड के क्लब चेल्सी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अमेरिका के न्यूयार्क शहर के मेटलाइफ स्टेडियम होने वाले इस महामुकाबले में जहां पीएसजी टीम पहली बार क्लब विश्व कप की चैंपियन बनने के लिए दम लगाएगी, वहीं चेल्सी टीम 2021 के बाद दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच खिताब के साथ क्लब विश्वकप के इतिहास की सबसे सफल टीम स्पेन की रीयल मैड्रिड इस बार सेमीफाइनल में ही हारकर बाहर हो चुकी है। वहीं 2023 के फीफा व‌र्ल्डकप में मैनचेस्टर सिटी से फाइनल में हारा ब्राजील का क्लब फ्लूमिनेंस भी इस बार सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर सका। ऐसे में पीएसजी के पास पहली बार और चेल्सी के पास दूसरी बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।

    चेल्सी के कोच मारेस्का ने की पीएसजी की तारीफ

    चेल्सी के मुख्य कोच एंजो मारेस्का ने मुकाबले से पहले प्रतिद्वंदी टीम पीएसजी की तारीफ की है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी टीम चेल्सी के सटीक रणनीति पर कायम रहने का वादा भी किया है। उन्होंने कहा कि वह पीएसजी के दमखम के प्रति बेहद सम्मान रखते हैं, लेकिन वे खेल के प्रति अपनी टीम के उस दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं लाएंगे, जिसने उन्हें प्रतियोगिता में इस स्तर तक पहुंचाया है।

    उन्होंने कहा कि इस लंबे सीजन में अब बस एक मैच बाकी है और हम चैंपियन बनने की हर कोशिश करेंगे। पेरिस सेंट-जर्मेन ने यूईएफए चैंपियंस लीग में इंटर मिलान को हराकर था और अमेरिका में भी इसी लय को जारी रखा सेमीफाइनल में रीयल मैड्रिड पर 4-0 से शानदार जीत दर्ज की है।

    पीएसजी का पूरा ध्यान ऐतिहासिक जीत पर

    इधर पीएसजी के मुख्य कोच लुइस एनरिक ने भी साफ किया है कि उनकी टीम का पूरा फोकस इस एतिहासिक खिताब को जीतने पर है। उन्होंने चल्सी के कोच की तारीफ की और मैच का पूर्वावलोकन करते हुए कहा कि यह एक बेहद बराबरी का मुकाबला होगा।