लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस शर्त पर खेल सकते हैं अगला वर्ल्ड कप, रोनाल्डिन्हों ने किया दावा
ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में बड़ा दावा किया है। रोनाल्डिन्हो का मानना है कि लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगला फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखना होगा। रोनाल्डिन्हो ने कोलकाता में मंगलवार के दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 17 Oct 2023 06:22 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने कहा कि लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगर अपनी फिटनेस कायम रख सके तो अगला फीफा विश्वकप भी खेल सकते हैं।
आयु कोई फैक्टर नहीं है। मेसी और रोनाल्डो दोनों यह साबित कर चुके हैं। मेरा मानना है कि वे 2026 का विश्वकप भी खेल सकते हैं, बशर्ते अपने फिटनेस का ठीक तरीके से ध्यान रखें और वर्कलोड को लेकर सचेत रहें। उनकी क्षमता व दक्षता को लेकर कोई प्रश्न नहीं है, हालांकि वे अगला विश्वकप खेलेंगे या नहीं, यह उनका निजी मामला है।
शरीर की देखभाल जरूरी
फुटबॉलरों के खानपान पर रोनाल्डिन्हो ने कहा, ''मैं जब पेशवेर फुटबॉलर था, तब अपने खानपान में पौष्टिकता का पूरा ध्यान रखता था। पेशेवर फुटबॉलरों के लिए संयम बहुत जरुरी है। उन्हें अपने शरीर की काफी देखभाल करनी पड़ती है।''यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी से मिले रोनाल्डिन्हो, बंगाल में फुटबॉल के विकास पर भी की खास बातचीत
रोनाल्डिन्हो मंगलवार को महेशतला के बाटा स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी व राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस की टीमों के बीच फ्रेंडली मैच देखने पहुंचे। वहां उन्होंने कहा, ''फुटबाल के प्रति यहां के लोगों के आवेग को देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है।''
गांगुली नहीं आ पाए
रोनाल्डिन्हो इस दिन कोलकाता पुलिस की ओर से आयोजित होने वाले फ्रेंडशिप कप फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने सेंट जेवियर्स एलुमनी एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भी शामिल होने की बात थी लेकिन व्यस्तता के कारण वे नहीं आ पाए। पता चला है कि रोनाल्डिन्हो बुधवार को कोलकाता से बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।फुटबॉल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें