Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फुटबॉल जगत में दौड़ी शोक की लहर, कैंसर से पीड़ित दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा

पूर्व भारतीय फुटबॉलर और कोच टी.के. चथुन्नी का 79 वर्ष की आयु में कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। संतोष ट्राफी में केरल और गोवा का प्रतिनिधित्व कर चुके इस दिगज्ज डिफेंडर ने संन्यास लेने के बाद कोच के रूप में 40 वर्षों तक भारतीय फुटबॉल में अपनी अमिट छाप छोड़ी। चथुन्नी कई टीमों के कोच रहे जिनमें मोहन बागान डेंपो गोवा और एफसी कोचीन भी शामिल हैं।

By Jagran News Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 12 Jun 2024 08:59 PM (IST)
Hero Image
फुटबॉल जगत में दौड़ी शोक की लहर, कैंसर से पीड़ित दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय फुटबॉलर और कोच टी.के. चथुन्नी का बुधवार को 79 वर्ष की आयु में कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। संतोष ट्राफी में केरल और गोवा का प्रतिनिधित्व कर चुके इस दिगज्ज डिफेंडर ने संन्यास लेने के बाद कोच के रूप में 40 वर्षों तक भारतीय फुटबॉल में अपनी अमिट छाप छोड़ी। चथुन्नी कई टीमों के कोच रहे जिनमें मोहन बागान, डेंपो गोवा और एफसी कोचीन भी शामिल हैं। साथ ही वह 1979 में केरल संतोष ट्रॉफी टीम के कोच भी बने। चथुन्नी को शीर्ष श्रेणी का कोच बताते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, 'मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।'