Move to Jagran APP

Gujarat Politics: गुजरात में आप के 100 नेता भाजपा में शामिल

Gujarat गुजरात भाजपा के प्रदेश कार्यालय श्रीकमलम पर सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी के करीब एक सौ नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। प्रदेश उपाध्‍यक्ष गोरधन झडफिया महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला की मौजूदगी में इन सभी ने केसरिया खेस धारण कर लिया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Mon, 06 Sep 2021 09:11 PM (IST)
Hero Image
गुजरात में आप के 100 नेता भाजपा में शामिल। फाइल फोटो
अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात विधानसभा में 120 सीट जीतने का दावा कर रही है, लेकिन पार्टी में नेता व कार्यकर्ता दोनों ही थम नहीं रहे हैं। सोमवार को करीब एक सौ आप नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। गत दिनों सूरत जिला प्रमुख व आप के प्रदेश युवा अध्‍यक्ष ने भी आप से पल्‍ला झाड़ लिया था। गुजरात भाजपा के प्रदेश कार्यालय श्रीकमलम पर सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी के करीब एक सौ नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। प्रदेश उपाध्‍यक्ष गोरधन झडफिया, महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला की मौजूदगी में इन सभी ने केसरिया खेस धारण कर लिया। इससे पहले आप के युवा अध्‍यक्ष महिपत सिंह चावड़ा, सूरत जिला अध्‍यक्ष बटुक भाई तथा दो दिन पहले ही आणंद जिले के एक दर्जन पदाधिकारियों ने आप से सामूहिक इस्‍तीफा दे दिया था।

झडफिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की विचारधारा से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अब देश पहले की तरह लाचार व कमजोर नहीं रह गया है। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश ने हर क्षेत्र में विकास किया है। किसी भी दुश्‍मन में अब भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्‍मत नहीं है। गौरतलब है कि आप के नेता ईसुदान गढवी दावा कर रहे हैं कि गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में आप 182 में से 120 सीट पर जीत दर्ज करेगी। इस पर चुटकी लेते हुए बटुकभाई ने कहा कि आप राज्‍य की केवल पांच सीट के नाम बता दे, जहां पर उसकी जीत हो सकती है। 

गौरतलब है कि गत दिनों आम आदमी पार्टी गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को मेहसाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक पुराने मामले में मेहसाणा पुलिस ने ये गिरफ्तारी की। इटालिया जिले के ऊंझा तहसील में पार्टी के जनसंवेदना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। आम आदमी पार्टी गुजरात में कोरोना महामारी के दौरान मारे गए महिला पुरुष व युवाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य में जनसंवेदना कार्यक्रम चला रही है। जनसंवेदना के माध्यम से पार्टी प्रदेश में अपना राजनीतिक जनसंपर्क बढ़ा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया मेहसाणा टोल नाका से गुजर रहे थे इसी दौरान मेहसाणा पुलिस ने उनको एक पुराने मामले में पकड़ लिया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।