Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 19 नए मामले, अब तक 10077 की गई जान
Coronavirus गुजरात में अब तक आठ लाख 25 हजार 64 लोग कोरोना से संक्रमित हुए जिनमें से आठ लाख 14 हजार 778 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 209 है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 10077 लोगों की मौत हो चुकी है।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 09:23 PM (IST)
अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई। राज्य में अब तक आठ लाख 25 हजार 64 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिनमें से आठ लाख 14 हजार 778 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 209 है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 10077 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को राज्य में पांच लाख 51121 को कोरोना का टीका लगाया गया। राज्य में अब तक तीन करोड़ 71 लाख 32599 टीके लगाए जा चुके हैं। गुजरात में पांच लोग वेंटीलेटर पर हैं। बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक राजकोट महानगर पालिका में पांच, अहमदाबाद महानगर पालिका में तीन, सूूरत- वड़ोदरा महानगर पालिका में दो-दो केस दर्ज किए गए, जबकि भावनगर, गांधीनगर, जूनागढ़, जामनगर में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ।
राज्य के विविध जिलों में कोरोना के मामले इस प्रकार रहे। सूरत जिले में दो, अहमदाबाद, भावनगर गांधीनगर, गीर सोमनाथ, वड़ोदरा में कोरोना का एक-एक मामले दर्ज किया गया। जबकि अमरेली, आणंद, अरवल्ली, बनासकांठा, भरुच , बोटाद, दाहोद, डांग, देवभूमि द्वावारिका, जामनगर, जूनागढ़, खेडा, कच्छ, महीसागर, मेहसाणा, मोरबी, नर्मदा, नवसारी, पंचमहाल, पाटण, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सुरेंद्रनगर, तापी, वलसाड में बीते चौबीस घंटे में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ।
इससे पहले गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 25 मामले सामने आए। सूरत महानगर पालिका में 5 मामले दर्ज हुए। अहमदाबाद में चार, वडोदरा में तीन, जामनगर राजकोट में एक-एक जबकि भावनगर, जूनागढ़ एवं गांधीनगर में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। राज्य में अब तक कोरोना के 8 लाख 25045 केस दर्ज हुए जिनमें से 8 लाख 14761 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए। रविवार को गुजरात में 3 लाख 85461 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य में अब तक 3 करोड़ 65 लाख 81478 टीके लगाए जा चुके हैं। कोरोना से राज्य में अब तक 100 सात सात लोगों की मौत हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।