Move to Jagran APP

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से मांगी 5 लोकसभा सीटें, आप विधायक वसावा भाजपा सांसद के खिलाफ लडना चाहते हैं चुनाव

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समक्ष दाहोद वलसाड छोटा उदेपुर समेत 5 सीट की मांग रखी है। नर्मदा जिले की डेडियापाडा सीट से विधायक चैतर वसावा ने भाजपा के मनसुख वसावा के खिलाफ चुनाव लडने की इच्‍छा भी जता दी है। आम आदमी पार्टी वसावा के इस आंदोलन के बूते आदिवा‍सियों में पैठ बनाने का प्रयास कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 08 Aug 2023 11:05 PM (IST)
Hero Image
डेडियापाडा सीट से विधायक चैतर वसावा ने भाजपा के मनसुख वसावा के खिलाफ चुनाव लडने की इच्‍छा जताई।
अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। केंद्र में सत्‍ता विरोधी दलों का गठबंधन इंडियन नेशनल डेमोके्रटिक इन्‍क्लुसिव एलायंस इंडिया के ऐलान के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 5 सीटों पर दावेदारी जताई है। विधायक चैतर वसावा ने भाजपा के वरिष्‍ठ सांसद मनसुख वसावा के खिलाफ चुनाव लडने की मंशा जताई है।गुजरात कांग्रेस भले आप के साथ गठबंधन कर मिलकर चुनाव लडने पर सकारात्‍मक रुख नहीं अपनाया लेकिन आम आदमी पार्टी ने गुजरात की आदिवासी बहुल सीटों पर दावा जताना शुरु कर दिया है।

चैतर वसावा ने मनसुख के खिलाफ चुनाव लडने की इच्‍छा जताई

नर्मदा जिले की डेडियापाडा सीट से विधायक चैतर वसावा ने भाजपा के मनसुख वसावा के खिलाफ चुनाव लडने की इच्‍छा भी जता दी है। ध्‍यान रहे कि कांग्रेस चैतर के राजनीतिक गुरु एवं भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्‍थापक पूर्व विधायक छोटूभाई वसावा को केवल भरुच सीट देने से भी इनकार कर दिया था। चैतर बीटीपी की परंपरागत सीट से ही चुनाव जीते हैं।

आप ने कांग्रेस के समक्ष दाहोद, वलसाड, छोटा उदेपुर समेत 5 सीट की मांग रखी है। हालांकि कांग्रेस ने एक दिन पहले ही मिलकर चुनाव लडने के आप अध्‍यक्ष ईसुदान गढवी की घोषणा को अनधिक्रत बताया था। चैतर वसावा ने समान नागरिक कानून के मामले में पार्टी के रुख से इतर जाकर आदिवासियों के हक में यूसीसी के खिलाफ एक अभियान चलाया था, वे लंबे समय से गुजरात, राजस्‍थान व मध्‍यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों को मिलाकर भिलीस्‍तान राज्‍य का आंदोलन भी चला रहे हैं।

आम आदमी पार्टी वसावा के इस आंदोलन के बूते आदिवा‍सियों में पैठ बनाने का प्रयास कर रही है, यही कारण है कि पार्टी लाइन से अलग जाकर बयान व आंदोलन के बावजूद आप ने एक बार भी चैतर को नहीं चेताया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।