Gujarat: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी वॉर्ड में शिफ्ट किया गया
बिश्नोई को पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया था लेकिन बाद में इस साल अप्रैल में गुजरात एटीएस को सौंप दिया गया। यह कदम पाकिस्तान से जुड़ी नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में उठाया गया था। पिछले साल 14 सितंबर को एटीएस ने भारतीय तटरक्षक के साथ कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास अल तैयसा नामक एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका को रोका था।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 29 Aug 2023 07:03 AM (IST)
अहमदाबाद, आइएएनएस: गैंगस्टर लांरेंस बिश्नोई को गुजरात की साबरमती जेल की उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह कदम 195 करोड़ रुपये के ड्रग्स तस्करी मामले में उसकी संलिप्तता के संबंध में उठाया गया है। वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपित है।
बिश्नोई को पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में इस साल अप्रैल में गुजरात एटीएस को सौंप दिया गया। यह कदम पाकिस्तान से जुड़ी नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में उठाया गया था। पिछले साल 14 सितंबर को एटीएस ने भारतीय तटरक्षक के साथ कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास अल तैयसा नामक एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका को रोका था।
इससे लगभग 195 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। नौका से छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। जांच में पाकिस्तान से भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। इसके तार लारेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ रहे थे। बरामद मादक पदार्थ की खेप को दिल्ली और पंजाब भेजा जाना था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।