Move to Jagran APP

अहमदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर तीन मजदूरों की मौत; लापरवाही का मामला दर्ज

गुजरात के अहमदाबाद से एक बार फिर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए हादसे की जानकारी सामने आई है। दरअसल सरखेज में झवेरी ग्रीन नाम की एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर तीन मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल झवेरी ग्रीन कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल पर पालकी टूटने से तीन मजदूर नीचे गिर गए। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 30 Sep 2023 10:41 AM (IST)
Hero Image
13वीं मंजिल से गिरकर तीन मजदूरों की मौत
ऑनलाइन डेस्क, अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से एक बार फिर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए हादसे की जानकारी सामने आई है। दरअसल, सरखेज में झवेरी ग्रीन नाम की एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर तीन मजदूरों की मौत हो गई।

13वीं मंजिल से गिरे मजदूर

मिली जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात झवेरी ग्रीन कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल पर पालकी टूटने से तीन मजदूर नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत सपोर्ट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Narmada: गुजरात के नर्मदा जिले में बजरंग दल की यात्रा पर भारी पथराव, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाला

मामले में जांच शुरू

इस हादसे के बाद निर्माण स्थल पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस घटना की जिम्मेदार कौन है, इस बात का खुलासा जांच के बाद होगा।

काम बंद होने के बाद भी रुके थे कर्मचारी

अहमदाबाद के एसपी (ग्रामीण) अमित वसावा ने कहा, "अहमदाबाद के घुमा में एक निर्माण स्थल पर तीन श्रमिकों की मौत हो गई। एक श्रमिक फिसलने के कारण गिर गया और उसने खुद को बचाने की कोशिश करते हुए अपने दूसरे साथी को भी खींच लिया। निर्माण स्थल 6 बजे बंद था, लेकिन किसी कारण से श्रमिक वहीं रुके हुए थे। फिलहाल जांच जारी है, जांच खत्म होने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।"

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।