Gujarat Assembly Election 2022: अमित शाह ने भाजपा नेताओं के साथ बनाई चुनावी रणनीति
Gujarat Assembly Election 2022 अमित शाह गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों की भी टोह ले रहे हैं। शाह ने गुजरात पहुंचते ही प्रदेश के नेताओं से गांधीनगर में मुलाकात की तथा अब तक की चुनावी तैयारियों व राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा की।
By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Sat, 22 Oct 2022 08:49 PM (IST)
अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Gujarat Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव प्रचार और रणनीतिक तैयारियों की उन्होंने प्रदेश के नेताओं से जानकारी ली। दीपावली पर शाह एक सप्ताह गुजरात में रहेंगे। शाह गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों की भी टोह ले रहे हैं। शाह ने गुजरात पहुंचते ही प्रदेश के नेताओं से गांधीनगर में मुलाकात की तथा अब तक की चुनावी तैयारियों व राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा की।
182 सीटों पर भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी
प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की जमीनी हकीकत टटोलने के लिए सभी 182 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं, जो आगामी दिनों में टिकट के दावेदार व संभावित प्रत्याशियों की संभावनाओं को टटोल आएंगे। इसके साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम लोगों की भी प्रत्याशियों के संबंध में राय लेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) के इंटरनेट मीडिया पर जोरदार प्रचार प्रसार तथा प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के ग्रामीण इलाकों में गांव-गांव घर-घर जनसंपर्क अभियान पर भाजपा की पैनी नजर है।
पीएम मोदी भी कर चुके हैं गुजरात के कई दौरे
अमित शाह भाजपा को किसी भी सूरत में पिछड़ने नहीं देना चाहते हैं। शाह भाजपा को केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की की जानकारी लोगों तक पहुंचाने तथा हर वर्ग में समुदाय के लोगों को पार्टी के कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। भाजपा ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार चुनावी दौरों के अलावा खुद अमित शाह पार्टी की रणनीतिक जवाबदारी संभाले हुए हैं।चुनाव आयोग ने इसलिए जताई नाराजगी
गुजरात के मुख्य सचिव पंकज कुमार व पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया से चुनाव आयोग ने नाराजगी जताई है। आयोग ने प्रशासनिक फेरबदल की जानकारी मांगी थी, जो अभी तक उसे उपलब्ध नहीं कराई गई है। पिछले महीने ही आयोग की टीम ने इन दोनों अधिकारियों को बड़े अधिकारियों के तबादले व उनकी नियुक्ति की जानकारी आयोग को उपलब्ध कराने की निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस महानिदेशक व मुख्य सचिव की ओर से अभी तक इसकी रिपोर्ट आयोग को नहीं सौंपी है, जिस पर आयोग ने कड़ी नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ेंः गुजरात में दीपावली पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर नहीं लगेगा जुर्माना
यह भी पढ़ेंः गुजरात में AAP की सरकार बनी तो आठ शहरों में हर चार किमी पर बनाएंगे स्कूलः मनीष सिसोदिया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।