'आप देश की सेवा कर रहे और मोदी सरकार आपके परिवार की सुरक्षा कर रही' गुजरात में BSF जवानों से बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की भूमिका से सरकार वाकिफ है और उन्हें बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बजटीय आवंटन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि आप देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं और मोदीजी ने आपके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जल, थल और आकाश में काम करने में माहिर है BSF
#WATCH | Kutch, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah says, "BSF has the responsibility of guarding the border with both Pakistan and Bangladesh. The vigilance of BSF is in line with both the borders and is also efficient. Out of all CAPFs, BSF is the only one that has the… pic.twitter.com/tTHI2zUIM2
— ANI (@ANI) August 12, 2023
BSF के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ सीमा की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी है। BSF की चुस्तता पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों सीमाओं के अनुरूप है और दोनों सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम भी है। सभी CAPFs में BSF ही ऐसी है, जिसमें भारतीय थल सेना की तरह जल, थल और आकाश तीनों मार्ग की सुरक्षा करने का सामर्थ्य और हौसला है।
अमित शाह ने बीएसएफ जवानों को दिया भरोसा
केंद्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफ के जवानों को भरोसा दिया कि आपकी सुविधा के लिए जो भी बजट आवंटित करने की आवश्यकता होगी वह आने वाले दिनों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे उनकी सुविधा के साथ-साथ क्षेत्र की सुरक्षा भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वह रात में चैन की नींद इसलिए सो पाते हैं क्योंकि बीएसएफ के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए 365 दिन और 24 घंटे सतर्क रहते हैं। वह रविवार को कच्छ जिले में भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाले क्रीक क्षेत्र हरामी नाला का दौरा करेंगे।-43 से +43 डिग्री सेल्सियस में काम करती है बीएसएफ
आप देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं और मोदीजी ने आपके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।