Move to Jagran APP

Anant-Radhika Pre Wedding: 'जब भी अनंत को देखता हूं, पिता धीरूभाई याद आ जाते हैं', भावुक होकर बोले मुकेश अंबानी

Anant Radhika Pre Wedding प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत की खूब तारीफ की है। मुकेश अंबानी ने भावुक होकर कहा कि मैं जब भी अनंत को देखता हूं तो मुझे उनमें अपने पिता धीरूभाई नजर आते हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि आज मेरे पिता धीरूभाई हमें स्वर्ग से आशीर्वाद दे रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 02 Mar 2024 02:54 PM (IST)
Hero Image
Anant Radhika Pre Wedding केश अंबानी ने अपने बेटे अनंत की खूब तारीफ की।
जेएनएन, जामनगर। Anant Radhika Pre Wedding अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में हो रहा है। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत की खूब तारीफ की है। मुकेश अंबानी ने भावुक होकर कहा कि मैं जब भी अनंत को देखता हूं तो मुझे उनमें अपने पिता धीरूभाई नजर आते हैं।

अतिथि भगवान के समानः मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने विवाह पूर्व कार्यक्रम में आने ने किए मेहमानों का शुक्रिया भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में हम मेहमानों को अतिथि देवो भव: कहकर संबोधित करते हैं, जिसका अर्थ है कि अतिथि भगवान के समान है। आप सभी ने इस कार्यक्रम को शुभ बनाया है।

पिता धीरूभाई अंबानी को किया याद

मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि आज अनंत और राधिका नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं। आज मेरे पिता धीरूभाई हमें स्वर्ग से आशीर्वाद दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि वह आज बहुत खुश होंगे क्योंकि हम उनके सबसे प्यारे पोते अनंत के जीवन के सबसे खुशी के पल का जश्न मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Mukesh Ambani ने होने वाली 'बहू' राधिका पर लुटाया प्यार, प्री-वेडिंग के दूसरे दिन पेस्टल रंग में सजा परिवार

जामनगर के विकास में धीरूभाई का योगदान

मुकेश अंबानी ने कहा,

जामनगर मेरे पिता और मेरे लिए कर्म का स्थान रहा है, एक ऐसी जगह जहां हमें अपना मिशन, जुनून और उद्देश्य मिला। तीस साल पहले जामनगर एक बंजर भूमि थी, लेकिन आज आप यहां जो देख रहे हैं वह धीरूभाई का सपना सच होने जैसा है।

मुकेश अंबानी ने अनंत की तुलना धीरूभाई से की

मुकेश अंबानी ने कहा कि संस्कृत में अनंत का मतलब है जिसका कोई अंत नहीं है। मैं अनंत में अनंत शक्ति देखता हूं। मैं जब भी अनंत को देखता हूं तो मुझे उनमें अपने पिता धीरूभाई नजर आते हैं। अनंत का भी मेरे पिता जैसा ही रवैया है कि कुछ भी असंभव नहीं है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।