सात-आठ जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, जेल में बंद आप विधायक से करेंगे मुलाकात
वन कर्मचारियों से मारपीट एवं फायरिंग के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात आएंगे। दोनों मुख्यमंत्री रविवार को गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे दोपहर एक बजे नैत्रंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा आठ जनवरी को सुबह राजपीपला जिला जेल में विधायक वसावा से मुलाकात करेंगे।
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। वन कर्मचारियों से मारपीट एवं फायरिंग के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात आएंगे। दोनों मुख्यमंत्री रविवार को गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, दोपहर एक बजे नैत्रंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा आठ जनवरी को सुबह राजपीपला जिला जेल में विधायक वसावा से मुलाकात करेंगे। वसावा की पत्नी शकुंतला भी न्यायिक हिरासत में हैं जबकि दूसरी पत्नी वर्षा आप की जनसभा की तैयारियों में जुटी है।
आदिवासी बहुल सीट पर कशमकश
गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासी बहुल भरुच सीट को लेकर भाजपा, कांग्रेस व आप में जोरदार कशमकश मची है। वर्तमान भाजपा सांसद मनसुख वसावा को जहां टिकट कटने का डर सता रहा है। वहीं, कांग्रेस की ओर से दिवंगत नेता अहमद की पुत्री मुमताज तैयारियां कर रही हैं।यह भी पढ़ेंः दिल्ली में AAP विधायक के ठिकानों पर ED की छापेमारी, वक्फ बोर्ड भर्ती मामले में की गई कार्रवाई
चैतर वसावा ने भरुच सीट पर ठोका दावा
उधर, आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा ने भी भरुच लोकसभा सीट पर दावा ठोक दिया है। बीते माह चैतर वसावा व उनकी पत्नी शकुंतला को वन कर्मचारियों को घर बुलाकर मारपीट करने व हवा में फायरिंग के आरोप में उनके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। आप विधायक से मिलने के लिए दिल्ली व पंजाब के मुख्यमंत्री गुजरात की दो दिन की यात्रा पर आ रहे हैं। आठ जनवरी को केजरीवाल व मान राजपीपला जिला जेल में चैतर वसावा से मुलाकात करेंगे।
केजरीवाल सभा को करेंगे संबोधित
इससे पहले रविवार को नैत्रंग में एक जनसभा संबोधित करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। जनसभा की तैयारियों में विधायक की दूसरी पत्नी वर्षा वसावा जुटी हैं। वर्षा का कहना है कि भाजपा ने राजनीतिक दुर्भावना के चलते एक फेक केस में फंसाकर जेल में डाल दिया है। वर्षा बताती हैं कि चैतर की अनुपस्थिति में वे आदिवासी समाज के हर छोटे बडे समारोह व कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों की सभा की तैयारियां भी उनके कंधे पर हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।