Move to Jagran APP

गुजरात तट पर सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन, 600 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

तटरक्षक बल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि पाकिस्तानी नाव से किस तरह के नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। ऑपरेशन के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था इसमें कहा गया है कि आईसीजी जहाज राजरतन का इस्तेमाल एनसीबी और एटीएस अधिकारियों की मदद से संदिग्ध नाव की पहचान करने के लिए किया गया था।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 28 Apr 2024 05:13 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये की 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पीटीआई, अहमदाबाद। समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को कहा कि एक पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये की 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि अरब सागर में रातभर संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 600 करोड़ रुपये की 86 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई है।

समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने कहा, "रातभर के एक रोमांचक ऑपरेशन में भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल 24 को समुद्र में खुफिया-आधारित मादक द्रव्य-रोधी अभियान चलाया। पाकिस्तानी नाव से 14 चालक दल के साथ 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा गया है।"

यह भी पढ़ें: गुजरात-राजस्थान से 149 किलो 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग बरामद, नशीले पदार्थ बनाने वाली तीन कंपनियों का भंडाफोड़; 7 गिरफ्तार

तटरक्षक बल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि पाकिस्तानी नाव से किस तरह के नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। ऑपरेशन के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था, इसमें कहा गया है कि आईसीजी जहाज राजरतन का इस्तेमाल एनसीबी और एटीएस अधिकारियों की मदद से संदिग्ध नाव की पहचान करने के लिए किया गया था।

यह भी पढ़ें: Gujarat fire: गुजरात के नडियाद बाजार में भीषण आग, धूं-धूं कर जली कार

तटरक्षक बल ने कहा, "ड्रग से लदी नाव द्वारा अपनाई गई कोई भी टालमटोल की रणनीति इसे तेज और मजबूत आईसीजी जहाज राजरतन से नहीं बचा सकी। जहाज की विशेषज्ञ टीम संदिग्ध नाव पर चढ़ गई और पूरी जांच के बाद बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि की।" समुद्री सुरक्षा एजेंसी की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तानी नाव को उसके 14 सदस्यीय चालक दल के साथ पकड़ लिया गया और आगे की जांच के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।