Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वाइब्रेंट गुजरात के लिए मुख्‍यमंत्री का जापान में रोड शो, ऑस्‍ट्रेलिया स्‍टार्ट अप व डिजी टेक में करेगा भागीदारी

वाइब्रेंट गुजरात निवेशक सम्‍मेलन से पहले मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल देश व दुनिया से राज्‍य में निवेश लाने के लिए विविध शहरों व देशों में रोड शो कर रहे हैं। फिलहाल मुख्‍यमंत्री जापान की यात्रा पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया जापान सिंगापुर अमेरिका संयुक्त राष्ट्र अमीरात जैसे देशों ने गांधीनगर गिफ्ट सिटी में बने अंतरराष्‍ट्रीय वित्त सेवा केंद्र आईएफएससी में निवेश में रुचि दिखाई है।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 09:01 PM (IST)
Hero Image
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का जापान दौरा (फोटो: @Bhupendrapbjp)

शत्रुघ्‍न शर्मा, अहमदाबाद। वाइब्रेंट गुजरात निवेशक सम्‍मेलन से पहले मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल देश व दुनिया से राज्‍य में निवेश लाने के लिए विविध शहरों व देशों में रोड शो कर रहे हैं। फिलहाल मुख्‍यमंत्री जापान की यात्रा पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र अमीरात जैसे देशों ने गांधीनगर गिफ्ट सिटी में बने अंतरराष्‍ट्रीय वित्त सेवा केंद्र आईएफएससी में निवेश में रुचि दिखाई है। उधर, ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टॉर्ट अप व डिजिटल टेक्‍नोलॉजी में भागीदारी के लिए करार किए हैं।

गांधीनगर में स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी गिफ्ट में बना आईएफएससी को स्‍पेशल इकोनॉमी जोन का दर्जा है तथा यहां से राज्‍य व देश के नियम कानूनों से मुक्‍त होकर अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों के तहत मुद्रा लेन देन, हस्‍तांतरण, निवेश तथा सेवा व वस्‍तुओं का खरीद-वेचाण किया जा सकता है।

भूपेंद्र पटेल का जापान दौरा

मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल स्‍वयं जापान दौरे पर हैं तथा उनके इस दौरे में ऑस्‍ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, अमेरिका, यूएई आदि देशों ने गुजरात में निवेश के प्रति रुचि दिखाई है। ऑस्‍ट्रेलिया ने गुजरात में स्‍टार्ट अप व डिजिटल तकनीक में भागीदारी के प्रति अपनी रुचि दिखाते हुए कई करार किए हैं। गृह राज्‍यमंत्री हर्ष संघवी भी निवेशक सम्‍मेलन के रोड शो के लिए दुबई में हैं, यहां वे देश दुनिया की विविध आईटी, तकनीकी, इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल, कंसलटेंसी, बैंकिंग व फाइनेंस कंपनियों को साधने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी दुनिया को कर रहा आकर्षित, बेहतरीन विजन से हो रहा कायाकल्प

वाइब्रेंट गुजरात महोत्‍सव 12 जनवरी, 2024 से शुरु होगा। गुजरात सरकार के अलावा देश की विविध राज्‍य सरकारें तथा कई देश इसमें पार्टनर बनते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में मुख्‍यमंत्री रहते वर्ष 2003 में इसकी शुरुआत की थी। गिफ्ट सिटी में बने अंतरराष्‍ट्रीय वित्त केंद्र में अब तक दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन व इंटरनेट नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनी गूगल, बैंक ऑफ अमेरिका, मोर्गन स्‍टेनली, डाईकेन यूनिवर्सिटी जैसी अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍थाओं के अलावा कई मल्‍टीनेशनल कंपनियां एसजीएक्‍स निफ्टी, इंटरनेशनल बुलियन एक्‍सचेंज, एयर इंडिया की एयरक्राफ्ट लीजिंग ऑपरेशन, इंडिगो भी निवेश कर चुकी है।

राज्य सरकार ने कई रोड शो किए

निवेश में तेजी लाने के लिए राज्‍य सरकार ने छह अंतरराष्‍ट्रीय रोड शो तथा आठ राष्‍ट्रीय स्‍तर के रोड शो किए हैं। बीते तीन माह में सरकार ने हजार से अधिक कंपनियों से संवाद किया है। सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने अबु धाबी सिक्‍यूरिटी एक्‍सचेंज यूएई, अल्‍टरनेट इन्‍वेस्‍टमेंट फंड यूएई, दाई ची लाइफ हो‍ल्डिंग जापान, ब्‍लैक स्‍टोन सिंगापुर, ब्‍लैक रॉक यूएसए, न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज, जेपी मॉर्गन, ब्‍लूबर्ग न्‍यू इकोनॉमी यूएसए, स्‍टार हेल्‍थ एंड एलाइड इंश्‍योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा, पेटीएम, पॉलिसी बाजार आदि के मुख्‍यालयों पर जाकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले जापान पहुंचे गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल

गांधीनगर गिफ्ट सिटी को बैंकिंग, फाइनेंस, आईटी, आईटीईएस, फिनटेक, कफन, कैपिटल मार्केट, इंश्‍योरेंस, ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, फार्मा, ई कॉमर्स, बीपीओ, केपीओ, शिप लीजिंग, एयरक्राफ्ट लीजिंग के अलावा लीगल ऑडिट, टेक्‍सेशन, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट, कंसल्‍टेंसी जैसी सेवाओं के लिए अंतरराष्‍ट्रीय केंद्र के रुप में विकसित किया जा रहा है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर