covid-19 : दिल्ली व राजस्थान के बाद गुजरात में भी कोरोना की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अब 800 रु में
गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में हुई राज्य सरकार के कोर ग्रुप की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि ज्य की निजी लैब में होने वाली कोरोना की रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन जांच की कीमत 1500 रु से घटाकर 800 रु कर दिया है।
By Vijay KumarEdited By: Updated: Tue, 01 Dec 2020 11:00 PM (IST)
शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद। दिल्ली व राजस्थान के बाद गुजरात में भी कोरोना की जांच के लिए निजी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 800 रु तय कर दी गई है। जबकि घर जाकर टेस्ट करने की कीमत 1100 रु होगी। गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में हुई राज्य सरकार के कोर ग्रुप की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि राज्य की निजी लैब में होने वाली कोरोना की रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन [आरटी-पीसीआर] जांच की कीमत मंगलवार से ही 1500 रु से घटाकर 800 रु कर दिया गया है। निजी लैब संचालक घर जाकर अथवा किसी हॉस्पीटल में जाकर आरटी-पीसीआर जांच करते हैं तो उसके लिए 1100 रु वसूल सकते हैं, पहले इसके लिए 2 हजार रु नियत किए गये थे।
टेस्ट किट की संख्या व उत्पादन में बढोतरी पटेल ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात को देखते हुए नागरिकों के हित में यह निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले टेस्ट किट की तंगी थी लेकिन अब टेस्ट किट की संख्या व उत्पादन में काफी बढोतरी हो चुकी है तथा अब इसकी उपलब्धता भी आसान है।
संक्रमितों की संख्या 2 लाख 9780 पहुंचीगुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 9780 पहुंच चुकी है तथा मौत का आंकडा 3989 हो चुका है। अकेले अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 50 हजार 77 है तथा मौत का आंकडा 2061 के पार पहुंच गई है।
राज्य में कोरोना के 1502 मामले आए हैं बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना के 1502 मामले सामने आए हैं जबकि 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सूरत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43654 है तथा मरने वालों की संख्या 904 है।
वडोदरा में संक्रमितों का आंकडा 20101 पार वडोदरा में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 20101 के पार पहुंच चुका है जबकि यहां मरने वालों की संख्या 221 है। राजकोट में कोरोना संक्रमित 16417 है तथा मौत का आंकडा 174 है। जामनगर में भी कोराना संक्रमितों की संख्या करीब दस हजार पहुंच गई है जबकि मौत का आंकडा 35 है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।